scorecardresearch

Auto Expo 2020: Kia Carnival MPV 24.95 लाख में लॉन्च, SONET कॉन्सेप्ट की भी दिखी झलक

Auto Expo 2020: Carnival में 37 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे और यह एमपीवी 3 वेरिएंट में आएगी.

Auto Expo 2020: Carnival में 37 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे और यह एमपीवी 3 वेरिएंट में आएगी.

author-image
Ashutosh Ojha
एडिट
New Update
Auto Expo 2020: Kia Carnival MPV 24.95 लाख में लॉन्च, SONET कॉन्सेप्ट की भी दिखी झलक

Image: FE

publive-image Image: FE

Kia Carnival: किया मोटर्स (Kia Motors) ने ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में अपनी Carnival MPV को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये से शुरू है. इसके अलावा कंपनी ने सोनेट कॉन्सेप्ट को भी अनवील किया है. किया Carnival के फीचर्स में ड्युअल पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, वीआईपी सीट्स विद एंटरटेनमेंट, वन टच पावर स्लाइडिंग डोर, पावर टेलगेट आदि शामिल हैं. इसमें 37 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे और यह एमपीवी 3 वेरिएंट में आएगी. अब तक किया कार्निवल की 3500 यूनिट बुक हो चुकी हैं.

वेरिएंट के आधार पर किया कार्निवल की कीमत

Advertisment

publive-image

कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और देशभर में फैले 265 बिक्री केंद्रों के माध्यम से 21 जनवरी से कार्निवल की बुकिंग शुरू की है. इसके लिए टोकन अमाउंट एक लाख रुपये है. कार्निवल में 37 फीचर्स के साथ UVO कनेक्ट फीचर भी होगा, जिसे स्मार्टफोन ऐप या स्मार्टवॉच से एक्सेस किया जा सकेगा.

Auto Expo 2020: Maruti Futuro-e Concept से उठा पर्दा, होगी Coupe SUV

इंजन और पावर

Kia Carnival में 2.2 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. यह 198hp पावर और 440Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा.

सोनेट कॉन्सेप्ट

Auto Expo 2020: Kia motors launches Carnival MPV, price starts from 24.95 lakh rupee, sonet concept also unveiled

किया मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में पहली बार शिरकत की है. कंपनी ने ईवेंट में अपने सोनेट कॉन्सेप्ट को अनवील किया है. सोनेट कंपनी की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी.