/financial-express-hindi/media/post_banners/90ireDTRB45HIrC240xe.jpg)
Image: FE
/financial-express-hindi/media/post_attachments/L1sWmaUmXdl5kuyFTtmn.jpg)
Kia Carnival: किया मोटर्स (Kia Motors) ने ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में अपनी Carnival MPV को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये से शुरू है. इसके अलावा कंपनी ने सोनेट कॉन्सेप्ट को भी अनवील किया है. किया Carnival के फीचर्स में ड्युअल पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, वीआईपी सीट्स विद एंटरटेनमेंट, वन टच पावर स्लाइडिंग डोर, पावर टेलगेट आदि शामिल हैं. इसमें 37 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे और यह एमपीवी 3 वेरिएंट में आएगी. अब तक किया कार्निवल की 3500 यूनिट बुक हो चुकी हैं.
वेरिएंट के आधार पर किया कार्निवल की कीमत
कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और देशभर में फैले 265 बिक्री केंद्रों के माध्यम से 21 जनवरी से कार्निवल की बुकिंग शुरू की है. इसके लिए टोकन अमाउंट एक लाख रुपये है. कार्निवल में 37 फीचर्स के साथ UVO कनेक्ट फीचर भी होगा, जिसे स्मार्टफोन ऐप या स्मार्टवॉच से एक्सेस किया जा सकेगा.
Auto Expo 2020: Maruti Futuro-e Concept से उठा पर्दा, होगी Coupe SUV
इंजन और पावर
Kia Carnival में 2.2 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. यह 198hp पावर और 440Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा.
सोनेट कॉन्सेप्ट
किया मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में पहली बार शिरकत की है. कंपनी ने ईवेंट में अपने सोनेट कॉन्सेप्ट को अनवील किया है. सोनेट कंपनी की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी.