scorecardresearch

Auto Expo 2020: Maruti Futuro-e Concept से उठा पर्दा, होगी Coupe SUV

Auto Expo 2020: देश की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी ने ईवेंट की शुरुआत में ही अपना एक व्हीकल शोकेस कर दिया है.

Auto Expo 2020: देश की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी ने ईवेंट की शुरुआत में ही अपना एक व्हीकल शोकेस कर दिया है.

author-image
Ritika Singh
New Update
Maruti suzuki showcases Futuro-e Concept in Auto Expo 2020, it will be and coupe suv

Image: FE

Maruti suzuki showcases Futuro-e Concept in Auto Expo 2020, it will be and coupe suv Image: FE

Maruti Futuro-e Concept: हर दो साल पर भारत में होने वाला ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स का मेगा शो Auto Expo 2020 शुरू हो चुका है. इस ईवेंट में इस बार लगभग 90-100 नए व्हीकल शोकेस होने की उम्मीद है. देश की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी ने ईवेंट की शुरुआत में ही अपना एक व्हीकल शोकेस कर दिया है.

Advertisment

मारुति सुजुकी ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक व्हीकल का कॉन्सेप्ट मॉडल Futuro-e Concept Auto Expo में शोकेस किया है. कंपनी ने इस ईवेंट में इस कॉन्सेप्ट का ग्लोबल प्रीमियर किया है. Maruti Futuro-e Concept एक इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी की फॉर्म में है. मारुति का कहना है कि उसका फोकस यूनीक मोबिलिटी सॉल्युशंस, फ्यूचरिस्टिक इनोवे​शंस, इनवायरमेंट फ्रेंडली टेक्नोलॉजीज और फीचर रिच प्रॉडक्ट्स की पेशकश पर है.

Auto Expo 2020 in Hindi Live

दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बेचने का लक्ष्य

मारुति सुजुकी इंडिया ने अगले कुछ साल में दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बनाने और बेचने का लक्ष्य रखा है. कंपनी का कहना है कि यह कदम देश में पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देगा. कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि पिछले एक दशक में कंपनी सीएनजी और स्मार्ट हाइब्रिड विकल्प वाली दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारों की बिक्री पहले ही कर चुकी है.

उन्होंने कहा कि ‘‘ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार हम ‘मिशन ग्रीन मिलियन’ के साथ आए हैं. यह हमारी देश में सस्ती और सतत हरित प्रौद्योगिकी को लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हमने अगले कुछ साल में दस लाख हरित वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री का लक्ष्य रखा है. इन दस लाख वाहनों में हमारे सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल होंगे.’’

Maruti Suzuki