scorecardresearch

Auto Expo 2020: Renault ने पेश की ऑटोमैटिक गियर वाली Triber, 2 साल में ला सकती है पहली इलेक्ट्रिक कार

Renault ने ऑटो एक्सपो में अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया.

Renault ने ऑटो एक्सपो में अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Auto Expo 2020 renault unveil automatic gear triber car company can bring electric car soon

Renault ने ऑटो एक्सपो में अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया.

Auto Expo 2020 renault unveil automatic gear triber car company can bring electric car soon Renault ने ऑटो एक्सपो में अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया.

फ्रांस की कार कंपनी Renault ने ऑटो एक्सपो में बुधवार को अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया. एएमटी में चालक को बार-बार गियर नहीं बदलना होता है बल्कि यह स्वचालित तरीके से बदलते रहते हैं. ट्राइबर कंपनी की बहुउद्देशीय कार है. कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि कंपनी देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी अगले दो साल में पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है.

कंपनी का घरेलू बिक्री दोगुना करने का लक्ष्य

Advertisment

उन्होंने कहा कि कंपनी ने मध्यम अवधि में अपनी घरेलू बिक्री दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. साल 2019 में Renault इंडिया की बिक्री 7.9 फीसदी बढ़कर 88,869 कारों की रही है. घरेलू बाजार में सुस्ती के बावजूद कंपनी ने बिक्री में वृद्धि हासिल की और 13,500 कारों का निर्यात भी किया.

कंपनी की ट्राइबर की संख्या उसकी बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा रही. पिछले साल अगस्त में इस बाजार में उतारने के बाद से 28 हजार से ज्यादा ट्राइबर कारें कंपनी ने बेचीं हैं.

Auto Expo 2020: भारत में नए सिरे से शुरुआत करेगी Volkswagen, अगले दो साल में उतारेगी 4 नई SUV

Renault India