scorecardresearch

Auto Expo 2020: भारत में नए सिरे से शुरुआत करेगी Volkswagen, अगले दो साल में उतारेगी 4 नई SUV

ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपने 4 नए प्रॉडक्ट शोकेस किए.

ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपने 4 नए प्रॉडक्ट शोकेस किए.

author-image
Ashutosh Ojha
एडिट
New Update
Auto Expo 2020: volkswagen to make a fresh start in india, will launch 4 new suv in next 2 years

Auto Expo 2020: volkswagen to make a fresh start in india, will launch 4 new suv in next 2 years

ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपने 4 नए प्रॉडक्ट शोकेस किए. इनमें से एक बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट Taigun रहा. वहीं बाकी मॉडल एसयूवी T roc, टिगुआन और टिगुआन ऑल स्पेस रहीं. इसके अलावा कंपनी ने यह भी एलान किया है कि वह भारत में बिल्कुल नए सिरे से नई शुरुआत करेगी और अगले 2 सालों में 4 नई एसयूवी लॉन्च करेगी. कंपनी ने न्यू फॉक्सवैगन का प्रीमियर करते हुए नए ब्रांड डिजाइन लॉन्च किए. अब कंपनी का लोगो नया होगा.

Advertisment

भारत में टिगुआन ऑल स्पेस और टी-रॉक की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. फॉक्सवैगन के पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर स्टीफन नैप ने कहा कि हमारी एसयूवी रेंज अगले दो सालों में ग्राहकों के प्रत्येक वर्ग की जरूरतें पूरी करेगी. हम 2020 की पहली छमाही में टिगुआन ऑल स्पेस और टी-रॉक को लॉन्च करेंगे. फॉक्सवैगन ने Crozz electric SUV concept को भी शोकेस किया.

Taigun का हुआ है वर्ल्ड प्रीमियर

यह कार MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है. इसमें फॉक्सवैगन की टीएसआई टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसकी फ्रंट अपील इसे बोल्ड और मस्क्युलर लुक देती है, जिससे यह स्पोर्टी एसयूवी ​लगती है. इसके रियर में कंपनी की सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप्स का इस्तेमाल हुआ है. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी आदि शामिल हैं.

चीन की GWM 2021 में करेगी भारत में एंट्री, Auto Expo में दिखाई कॉन्सेप्ट्स की झलक

फॉक्सवैगन टी-रॉक

इसमें कूपे स्टाइल ड्युअल टोन रूफ, चौड़ा फ्रंट एंड, इंटीग्रेटेड एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी डीआरएल्स स्टाइलिश लुक देते हैं. यह कार 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स और टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी. अन्य फीचर्स में सनरूफ, एप्पल व एंड्रॉयड कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, ईएससी, 6 एयरबैग्स आदि मिलेंगे.