/financial-express-hindi/media/post_banners/mjzCluTmohKHQgnProX9.jpg)
Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो मोटर शो का थीम 2023 के लिए 'टेक्नोवेशन - फ्यूचर टेक्नोलॉजीज एंड इनोवेशन' रखा गया है.
Auto Expo 2023 : देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के आयोजन में कुछ ही दिन बचे हैं. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 12 जनवरी से 15 जनवरी के बीच यह कंपोनेंट शो आयोजित किया जाना है. साल में एक बार आयोजित होने वाला मोटर शो कार्यक्रम का यह 16वां एडिशन है. तीन साल के लंबे इतजार के बाद इस बार ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन होने जा रहा है. ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एसीएमए (ACMA) के मुताबिक, इस बार मोटर शो में 15 देशों की 800 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी.
Auto Expo 2023 : कंपोनेंट शो डिटेल
ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA), कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) संयुक्त रुप से ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन करते हैं. इस कार्यक्रम का थीम 2023 के लिए 'टेक्नोवेशन - फ्यूचर टेक्नोलॉजीज एंड इनोवेशन' (Technovation – Future Technologies & Innovations) रखा गया है. मोटर शो में ईवी कंपोनेंट्स, इनोवेशन एंड स्टार्ट-अप्स, ACMA सेफर ड्राइव्स, आरईए, गुजरात स्टेट सहित कई स्टॉल देखने को मिलेंगे.
Redmi Note 12 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू, ऐसे खरीदने पर मिलेगा 1500 का कैशबैक
इस बार बड़े पैमाने होगा कार्यक्रम
पिछले एडिशन की तुलना में इस बार ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन काफी बड़ा होगा. 2023 का कंपोनेंट शो 60,000 वर्ग मीटर से अधिक एरिया में फैला होगा. इस कार्यक्रम में 15 देशों की 800 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करेंगी. साथ ही इस बार के मोटर शो में फ्रांस, जर्मनी, जापान, पोलैंड, दक्षिण कोरिया और यूके की मंडप नजर आएगी. इस साल कंपोनेट शो में चीन हिस्सा नहीं लेगी.
आम लोग इस दिन हो सकेंगे शामिल
ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो का आयोजन इस साल 12 जनवरी से 15 जनवरी के बीच होना है. कार्यक्रम के समय में से ज्यादातर समय बिजनेस कर्मियों के लिए रिजर्व है, 15 जनवरी को आम जनता के लिए समय दोपहर 1:30 से शाम 5:00 बजे तक है. उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक के लोग शामिल होंगे. जिनमें 40 से अधिक देशों के बिजनेसमेन, गवर्नमेंट ऑफिशियल, डिप्लोमैटिक कम्युनिटी और मीडिया के लोग शिरकत करेंगे.
(Article : Shakti Nath Jha)