scorecardresearch

Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो देखने रिकॉर्ड 6.36 लाख लोग पहुंचे, 82 गाड़ियों की दिखी झलक, ये हैं Highlights

Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो का सफल समापन हो चुका है. इस बार की प्रदर्शनी में रिकार्ड 6.36 लाख से अधिक लाेग पहुंचे. कोरोना महामारी के कारण 3 साल बाद आयोजित हुए इस मोटर शो के दौरान देश और विदेश में तैयार किए गए 82 से अधिक वाहनों की लॉन्चिंग और पहली झलक देखने मिली.

Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो का सफल समापन हो चुका है. इस बार की प्रदर्शनी में रिकार्ड 6.36 लाख से अधिक लाेग पहुंचे. कोरोना महामारी के कारण 3 साल बाद आयोजित हुए इस मोटर शो के दौरान देश और विदेश में तैयार किए गए 82 से अधिक वाहनों की लॉन्चिंग और पहली झलक देखने मिली.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Auto-Expo-2023

Auto Expo 2023: देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन में रिकॉर्ड 6.36 लाख से अधिक लोग पहुंचे.

Auto Expo 2023 : देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 जनवरी से शुरु हुआ. आम जनता के लिए 13 जनवरी 2023 से मोटर शो ओपन किया गया. देश के खास मोटर शो के 16 एडिशन में रिकार्डतोड़ लोगों का जमावड़ा देखने के मिला. कोरोना महामारी के कारण 3 साल बाद आयोजित किए गए कार्यक्रम में 6.36 लाख से अधिक लोगों ने शिरकत किया. कार्यक्रम के दौरान देश और विदेश में तैयार किए गए 82 से अधिक गाड़ियों की लॉन्चिंग और पहली झलक देखने मिली. वैसे तो हर दो साल में इस मोटर शो का आयोजन किया जाता है. 2020 के बाद 2022 में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना था मगर महामारी के चलते टाल दिया गया.

publive-image
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी नई SUV- Jimny 5 Door और Fronx मॉडल से पर्दा उठाया.

Auto Expo 2023: इस बार के मोटर शो पर एक नजर

Advertisment

इस साल आयोजित किए ऑटो एक्सपो में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली. मोटर शो में लग्जरी कार बनाने वाली दिग्गज कंपनियों और बड़ी संख्या में बिकने वाली टू-व्हीलर गाड़ियों के निर्माताओं की अनुपस्थिति के बावजूद आम जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बात करें पिछले मोटर शो कार्यक्रम की तो 2020 के ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी में भी करीब 6.08 लाख दर्शक शामिल हुए थे.

Adani Enterprises FPO: रिटेल निवेशकों को 10%-15% डिस्‍काउंट पर मिलेगा शेयर, क्‍या आपको लगाना चाहिए पैसा

publive-image
Auto Expo 2023 में Benda ब्रांड के तहत Benelli की 3 सुपरबाइक्स- LFS 700, Dark Flag और LFC700  नजर आई.

इस साल की प्रदर्शनी में मारुति सुजुकी की 5 डोर जिम्नी, टाटा सिएरा, सफारी ईवी जैसी कई पापुलर गाड़ियों की पहली झलक देखने को मिली और इनमें से कई गाड़ियां लॉन्च भी की गई.

Auto Expo 2023: इन गाड़ियों का दिखा जलवा

ऑटो एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी eVX कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठाई. मोटर शो प्रदर्शनी के दौरान मारुति ने अपनी मोस्ट अवेटेड 5-डोर जिम्नी और एक नई क्रॉसओवर Fronx की झलक पेश की. कंपनी की इन दोनों नई एसयूवी की बुकिंग भी जारी है.

publive-image
हुंडई ने मोटर शो में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान Ioniq 6 EV को शोकेस किया.

वहीं हुंडई इंडिया ने ऑटो एक्सपो में अपनी Hyundai Ioniq 5 EV को लॉन्च की. कंपनी की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल Ioniq 5 की कीमत (एक्स-शोरूम) 44.95 लाख रुपये से शुरू है. मोटर शो के दौरान हुंडई ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल Ioniq 6 EV को शोकेस किया. MG Motor India ने मोटर शो के दौरान अपनी Hector फेसलिफ़्ट की कीमतों का खुलासा किया. इस प्रदर्शनी में नई तकनीक से चलने वाली कारों का भी जलवा देखने मिला. ये कारे पेट्रोल डीजल की बजाय हाइड्रोजन, फ्लेक्स फ्यूल, बैटरी जैसे अल्टरनेटिव फ्यूल के इस्तेमाल से दौड़ती है.

publive-image
ऑटो एक्सपो में हाइड्रोजन से चलने वाली देश की पहली गाड़ी MG Euniq 7 MPV की नजर आई.

जिनमें MG Motor India की हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली देश की पहली कार Euniq 7 MPV, टोयोटा की फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कोरिल्ला अल्टिस (Toyota Corolla Altis Strong Hybrid EV) और हंडई की बैटरी से चलने वाली NEXO, Ioniq 5 और Ioniq 6 गाड़ियां शामिल रहीं. Kia ने EV9 कॉन्सेप्ट SUV और नेक्स्ट जेनरेशन Carnival से पर्दा उठाया. टाटा मोटर्स ने Sierra EV, Harrier EV, Altroz Racer एडिशन का प्रदर्शन किया. ऑटो एक्सपो में कई स्टार्ट-अप और टू-व्हीलर EV प्लेयर्स भी दिखे थे.

(Article : Shakti Nath Jha)

Maruti Suzuki Toyota Toyota India Hyundai India Hyundai Motor India Mg Motor India