scorecardresearch

Auto Expo 2023 में इलेक्ट्रिक व्हीकल का दिखेगा दबदबा, ईवी बनाने वाली 30 से अधिक कंपनियां हो सकती हैं शामिल

Auto Expo 2023: SIAM और CII ने ऑटो एक्सपो के पार्टिसिपेंट की फाइनल लिस्ट का अभी तक खुलासा नहीं किया है.

Auto Expo 2023: SIAM और CII ने ऑटो एक्सपो के पार्टिसिपेंट की फाइनल लिस्ट का अभी तक खुलासा नहीं किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Auto Expo 2023

Indian Auto Expo 2023: देश के सबसे बड़े मोटर शो इंडियन ऑटो एक्सपो में इस बार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) का दबदबा देखने को मिल सकता है.

Auto Expo 2023: देश के सबसे बड़े मोटर शो 'ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023)' में इस बार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का दबदबा होगा. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) और कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII), दोनों ही संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो में 30 से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के (pure EV OEM) शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि इस शो के आयोजकों- SIAM और CII ने नए साल में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो के पार्टिसिपेंट्स की फाइनल लिस्ट का अभी तक खुलासा नहीं किया है. यह जानकारी सूत्रो के हवाले से मिली है.

इस बार ये कंपनियां हो सकती हैं शामिल

जानकारी के मुताबिक ऑटो एक्सपो 2023 में टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर स्पेस में 24 पार्टिसिपेंट होंगे. जिनमें Tork Motors, Okinawa Autotech, Hero Eco Tech, Ultraviolette, Wardwizard, Greaves Cotton और भी कई कंपनियों की ईवी देखने को मिल सकती है. ऑटो एक्सपो 2023 में पैसेंजर व्हीकल स्पेस में ईवी बनाने वाली BYD India, Vayve Mobility और Pravaig Dynamics कंपनियों के पार्टिसिपेट होने की उम्मीद है. कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो नए साल के शुरूआत में आयोजित की जाने वाली ऑटो एक्सपो में Omega Seiki, Hexall Motors और Jupiter Electric Mobility कंपनियों के ईवी देखने को मिल सकती है.

Advertisment

Car Insurance Types : आपकी कार के लिए कितने तरह के हैं इंश्योरेंस, किस पॉलिसी के क्या हैं फायदे

ऑटो एक्सपो 2020 में चीन की कंपनियों ने किया था पार्टिसिपेट

बता दें कि इस शो के पिछले एडिशन यानी ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान इस बार के तुलना में आधी ही ईवी कंपनियों ने शिरकत की थी. उनमें से भी कुछ चीन की कंपनियां थी जो शो के बाद से नजर नही आ रही हैं. वहीं बात करें बिक्री की तो, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ईवी की बिक्री में सुधार देखने को मिल रही है. इस साल अप्रैल के महीनें में 2,150 ईवी की बिक्री हुई. नवंबर में यह आकड़ा दोगुनी से अधिक हो गई. नवंबर 2022 में ईवी की बिक्री बढ़कर 5,376 हो गई. हालांकि ये कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के आकड़ें का कुछ अंश है. नवंबर में कुल 276,231 पैसेंजर व्हीकल्स बिके थे.

(Article : Vikram Chaudhary)

Auto Expo 2023