scorecardresearch

Auto Expo 2023 : देश के सबसे बड़े मोटर शो में शिरकत नहीं करेंगी कई बड़ी ऑटो कंपनियां, ये है वजह

Auto Expo 2023 : मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियां 13 जनवरी से ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मोटर शो में हिस्सा ले रही हैं.

Auto Expo 2023 : मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियां 13 जनवरी से ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मोटर शो में हिस्सा ले रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Auto-Expo-2023

Auto Expo 2023: देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का आयोजन करीब 3 साल बाद इस हफ्ते किया जा रहा है.

Auto Expo 2023 : देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का आयोजन करीब 3 साल बाद इस हफ्ते किया जा रहा है. कोविड-19 महामारी की वजह से वाहनों के इस द्विवार्षिक मेले का आयोजन 2022 में टल गया था. हालांकि, इस बार कुछ दिग्गज वाहन कंपनियां ‘ऑटो एक्सपो’ कंपोनेंट शो में शिरकत भाग नहीं ले रही हैं. मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियां 13 जनवरी से ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मोटर शो में हिस्सा ले रही हैं. इस बार ऑटो एक्सपो मोटर शो 75 नए प्रोडक्ट की पेशकश और पहली बार पर्दा उठाए जाने के साथ 5 ग्लोबल पेशकशों का गवाह बनेगा.

Auto Expo 2023 में इस तारीख से भाग ले सकेंगे आम लोग

ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन 11 जनवरी और 12 जनवरी को ‘प्रेस डेज’ के साथ शुरू होगा. 13 जनवरी से 18 जनवरी तक यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खुलेगी. वाहन कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के एक अधिकारी ने बताया कि 2020 ऑटो एक्सपो एडिशन की तुलना में इस बार इंडस्ट्री प्रार्टिसिपेंट की संख्या अधिक होगी. मोटर शो में 46 वाहन बनाने वाली कंपनियों के साथ इंडस्ट्री के करीब 80 पक्षकार शिरकत कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड और इलेक्ट्रिक सेंगमेंट की ओर बढ़ते रुझान के बीच इस बार मोटर शो में बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियों की भागीदारी रहेगी. ये स्टार्टअप मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर और कॉमर्शियल व्हीकल के मैनुफैक्चरिंग के सेक्टर में हैं.

Advertisment

Blue Chips M-Cap: Infosys और TCS ने 5 दिनों में डुबो दिए 42000 करोड़, टॉप 10 में से 8 शेयरों ने कराया नुकसान

Auto Expo 2023 में नहीं शिरकत करेंगी ये दिग्गज ऑटो कंपनियां

हर दो साल में होने वाले ऑटो एक्सपो मोटर शो यानी वाहन प्रदर्शनी का आयोजन 2022 में होना था, लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था. इस बार प्रदर्शनी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान के साथ लक्जरी वाहन कंपनियां मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी दिखाई नहीं देंगी. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी जैसे प्रमुख दोपहिया विनिर्माताओं की मौजूदगी एथेनॉल पवेलियन (स्टाल) में उनके ‘फ्लेक्स फ्यूल’ प्रोटोटाइप वाहनों के प्रदर्शन तक सीमित रहेगी.

Himachal Cabinet : हिमाचल में कांग्रेस कैबिनेट का विस्तार, वीरभद्र सिंह के बेटे समेत 7 नए मंत्रियों ने ली शपथ

Auto Expo 2023 में न शिरकत करने की ऑटो कंपनियां ने बताई वजह

सियाम की ओर से प्रमुख कंपनियों के ऑटो एक्सपो से दूरी बनाने की वजह नहीं बताई गई है. हालांकि, वाहन मेले में हिस्सा नहीं लेने वाली कंपनियों ने शो की प्रासंगिकता का उल्लेख किया है. मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ संतोष अय्यर ने कहा कि हम पिछले कई सालों से इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेते रहे हैं. हमने देखा है कि मेले में आने वाले ग्राहकों की हमारे जैसे लक्जरी ब्रांड में कम रुचि रहती है. इस वजह से हमने मेले में भाग नहीं लेने का फैसला किया. हम ग्राहकों के साथ संपर्क के लिए और तरीके अपनाएंगे. अय्यर ने कहा कि हम मोटर शो कार्यक्रम के बजाय ग्राहकों के फीडबैक पर अधिक इनवेस्ट करना चाहते हैं. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पीटर सॉल्क ने कहा कि कंपनी ने भारत में अपने उत्पादों को उतारने के लिए अपनी समयसीमा के हिसाब से चलने का आंतरिक फैसला किया है. ऐसे में हम वाहन प्रदर्शनी में भाग नहीं ले रहे हैं. पूर्व में कई वाहन कंपनियां आयोजन स्थल की दूरी और भागीदारी की ऊंची लागत को लेकर सवाल उठाती रही हैं. वाहन प्रदर्शनी में भाग लेने वाली अन्य कंपनियों में अशोक लेलैंड, वोल्वो आयशर कमर्शियल वेहिकल्स, जेबीएम ऑटो, एसएमएल इसुजु, कमिंस, कीवे और सन मोबिलिटी शामिल हैं.

(इनपुट : भाषा-पीटीआई)

Auto Expo Auto Expo 2023