scorecardresearch

फरवरी में यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री, ऑटो रिटेल सेल्‍स 13% बढ़कर 20.29 लाख यूनिट

Passenger Vehicles Record Sales: पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में पिछले महीने बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 3,30,107 यूनिट हो गई, जो फरवरी, 2023 में 2,93,803 यूनिट थी.

Passenger Vehicles Record Sales: पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में पिछले महीने बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 3,30,107 यूनिट हो गई, जो फरवरी, 2023 में 2,93,803 यूनिट थी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Auto Retail Sales Data, Maruti Sales Date, Auto Sales April 2025 Data

Auto Sector: ऑटो सेक्‍टर में डिमांड और ग्रोथ मोमेंटम जारी है. फरवरी में हर सेगमेंट की सेल्स में ग्रोथ रही. (PTI)

Auto Retal Sales Data: ऑटो सेक्‍टर में डिमांड और ग्रोथ मोमेंटम जारी है. फरवरी में वाहनों की रिटेल सेल्‍स (Auto Sales) 13 फीसदी बढ़कर 20.29 लाख यूनिट पहुंच गई. यात्री वाहनों और टूव्‍हीलर्स समेत सभी सेगमेंट में तगड़ी खरीदारी आने से देश में वाहनों की बिक्री में उछाल आया है. व्‍हीकल डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स के संगठन फाडा ने गुरूवार 7 मार्च 2024 को यह जानकारी दी है.  पिछले महीने कुल 20,29,541 वाहनों की रिटेल सेल्‍स हुई थी, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 17,94,866 यूनिट थी.

पैसेंजर व्‍हीकल की जमकर डिमांड 

पैसेंजर व्‍हीकल (Passenger Vehicles) सेगमेंट में पिछले महीने बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 3,30,107 यूनिट हो गई, जो फरवरी, 2023 में 2,93,803 यूनिट थी. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि फरवरी के महीने में यात्री वाहनों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई. नए उत्पादों की रणनीतिक पेशकश और वाहनों की उपलब्धता बढ़ने की इसमें अहम भूमिका रही.

टू व्‍हीलर्स की बिक्री बढ़ी

Advertisment

पिछले महीने दोपहिया वाहनों (Two Wheelers) की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 14,39,523 यूनिट रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 12,71,073 यूनिट थी. सिंघानिया ने कहा कि टूव्‍हीलर व्‍हीकल सेगमेंट में ग्रोथ के पीछे ग्रामीण क्षेत्र की मांग, प्रीमियम मॉडलों की लोकप्रियता, व्यापक उत्पाद उपलब्धता और दिलचस्प ऑफर की अहम भूमिका रही. उन्होंने कहा कि शादियों के मौसम और बेहतर आर्थिक स्थिति जैसे फैक्‍टर्स ने भी इस पॉजिटिव ग्रोथ में योगदान दिया.

कमर्शियल वाहनों की सेल्‍स भी बढ़ी

फरवरी में कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) की रिटेल सेल्‍स बढ़कर 88,367 यूनिट हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 5 फीसदी अधिक है. सिंघानिया ने कहा कि कैश फ्लो  की कमी और चुनाव से संबंधित खरीद स्थगन जैसी बाधाओं के बावजूद इस सेगमेंट में बढ़ोतरी देखी गई, जो इस क्षेत्र के फ्लेक्सिबिलिटी और तिमाही आधार पर सुधार को दिखाती है. तिपहिया वाहनों की रिटेल सेल्‍स भी पिछले महीने 24 फीसदी बढ़कर 94,918 यूनिट हो गई.। इसी तरह, ट्रैक्टर की बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 76,626 इकाई हो गई.

Commercial Vehicles Auto Sales Passenger Vehicles Two Wheelers