scorecardresearch

Auto Sale in August 2023: टोयोटा की बिक्री में 53% का उछाल, मारुति सुजुकी टॉप पर कायम, टाटा मोटर्स, महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन?

Auto Sales : वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहन बेचे. यह किसी एक महीने में अबतक की सर्वाधिक बिक्री है.

Auto Sales : वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहन बेचे. यह किसी एक महीने में अबतक की सर्वाधिक बिक्री है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Auto Sale in August 2023

Auto Sale in August 2023: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अगस्त में 22,910 यूनिट के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की. पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 53 फीसदी बढ़कर 22,910 इकाई हो गई. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Auto Sale in August 2023: अगस्त महीना वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए बेहतर रहा. बीते महीने के दौरान टोयोटो के वाहनों की बिक्री में 53 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. बिक्री के मामले में हमेशा की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी की गाड़ियां टॉप पर कायम रही. टोयोटा, मारुति सुजुकी के अलावा हुंडई मोटर, एमजी मोटर इंडिया, अशोक लेलेंड और महिंद्रा की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. यहां इस सभी कंपनियों के मंथली सेल डेटा देख सकते हैं.

बिक्री के मामले में बीते महीने मारुति सुजुकी टॉप पर

वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहन बेचे. यह किसी एक महीने में अबतक की सर्वाधिक बिक्री है. कंपनी ने पिछले महीने डीलरों को अगस्त में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक इकाइयां भेजीं. अगस्त 2022 में उसने 1,65,173 इकाइयां भेजी थीं.

Advertisment

मारुति सुजुकी द्वारा गुरूवार को जारी बयान के अनुसार, कुल यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,56,114 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 1,34,166 इकाई थी. अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 12,209 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 22,162 इकाई थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कार की 72,451 इकाइयां बेची गईं, जो अगस्त 2022 में 71,557 इकाई थी. ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे बहु-उपयोगी वाहनों की अगस्त में 58,746 इकाई बिकी, जो पिछले वर्ष अगस्त में 26,932 इकाई थी. एमएसआईएल ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात 24,614 इकाई रहा, जो पिछले वर्ष समान माह में 21,481 इकाई था.

Also Read: Royal Enfield Bullet 350 कल होगी लॉन्च, कीमत 1.70 लाख रुपये, चेक करें इंजन, डिजाइन समेत सभी डिटेल

टोयोटा की बिक्री में 53% की वृद्धि

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अगस्त में 22,910 यूनिट के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की. पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 53 फीसदी बढ़कर 22,910 इकाई हो गई, जबकि अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 14,959 इकाई का था. 

अगस्त 2023 में कंपनी की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 20,970 यूनिट रही, जबकि निर्यात यानी एक्सपोर्ट 1,940 यूनिट रहा. टीकेएम के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, ‘‘ मजबूत बिक्री और बढ़ी हुई मांग ब्रांड के प्रति ग्राहकों की लगातार बढ़ती रुचि को दर्शाती है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाईक्रॉस की मजबूत मांग जारी है.’’

Also Read: 2023: इस साल स्मालकैप का दिखा है दम, 70 से अधिक शेयरों ने 100 फीसदी से ज्यादा दिया रिटर्न, क्या है इसकी वजह

हुंडई मोटर की बिक्री में 15% का उछाल

हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 71,435 इकाई हो गई. वाहन विनिर्माता ने अगस्त 2022 में अपने डीलरों को 62,210 इकाइयां भेजी थीं. दक्षिण कोरियाई कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री पिछले महीने नौ प्रतिशत बढ़कर 53,830 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 49,510 इकाई थी. बयान के मुताबिक पिछले महीने निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 17,605 इकाई हो गया, जो अगस्त 2022 में 12,700 इकाई था. हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ कंपनी की 71,435 इकाइयों की बिक्री संख्या घरेलू तथा निर्यात दोनों बाजारों में हमारे उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाती है.’’

महिंद्रा की बिक्री अगस्त में 19% बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वाहनों की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 70,350 इकाई रही. कंपनी ने अगस्त 2022 में 59,049 इकाइयों की बिक्री की थी. एमएंडएम की घरेलू बिक्री अगस्त में 25 प्रतिशत बढ़कर 37,270 इकाई रही. पिछले वर्ष समान महीने में यह 29,852 इकाई थी. मुंबई स्थित ऑटो कंपनी की घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़कर 37,270 इकाई हो गई. एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमने एक महीने में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37,270 इकाइयों की अपनी सबसे अधिक एसयूवी घरेलू बिक्री दर्ज की.’’ कंपनी का निर्यात अगस्त में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,423 इकाई रहा.

Also Read: Jawan Advance booking: जवान की एडवांस बुकिंग में दिखा शाहरूख खान का जलवा, एक घंटे में बिक गईं 40000 से ज्यादा टिकटें

एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में खुदरा बिक्री 9% बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,185 इकाई रही. वाहन निर्माता ने अगस्त 2022 में 3,823 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कार निर्माता आगामी त्योहारों के मद्देनजर मौजूदा वृद्धि को और बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी अपनी मिड साइज एसयूवी एस्टर का ‘ब्लैक एडिशन’ लाने की भी तैयारी कर रही है.

अशोक लेलेंड की बिक्री अगस्त में 10% बढ़ी

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलेंड की अगस्त में वाहन बिक्री 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15,576 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 14,121 वाहन बेचे थे. अशोक लेलेंड ने बयान में कहा, “कंपनी की अगस्त में कुल घरेलू बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 14,545 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 13,301 इकाई थी.” बयान के अनुसार, मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में 17 प्रतिशत बढ़कर 9,013 इकाई हो गई, जो अगस्त, 2022 में 7,671 इकाई थी. हालांकि हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में दो प्रतिशत गिरावट के साथ 5,532 इकाई रह गई, जो पिछले साल अगस्त में 5,630 इकाई थी.

Also Read: ATF Price Hike: हवाई सफर होगा महंगा, ATF की कीमत में 14% तक बढ़ोतरी, लेकिन सिलेंडर फिर 157.50 रुपये हुआ सस्ता

टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री में आई गिरावट

देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 78,010 इकाई रही. कंपनी ने अगस्त 2022 में 78,843 इकाइयां बेची थीं. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 76,261 इकाई रही. अगस्त 2022 में यह 76,479 इकाई थी. कंपनी के घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 3.5 प्रतिशत घटकर 45,513 इकाई रही, जो पिछले साल समान महीने में 47,166 इकाई थी. कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1.9 प्रतिशत बढ़कर 32,077 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 31,492 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों सहित यात्री इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 54.9 प्रतिशत बढ़कर 6,236 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 4,026 इकाई थी.

Also Read: साल 1901 के बाद सबसे सूखा महीना रहा अगस्त, सितंबर में इन राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, क्या आपका राज्य है इसमें शामिल?

अगस्त में बजाज ऑटो की बिक्री 15% घटी

बजाज ऑटो की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी घटी. बीते महीने के दौरान कंपनी ने 3,41,648 वाहन बेचे. पिछले साल इसी अवधि में बजाज ऑटो ने कुल 4,01,595 वाहन बेचे थे. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अगस्त 2022 में घरेलू बाजार में बेची गई 2,56,755 वाहनों की तुलना में पिछले महीने कुल बिक्री में 20 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में अगस्त 2023 के दौरान बजाज ऑटो के कुल 2,05,100 बेचे गए. 

अगस्त 2023 में कुल वाहन निर्यात यानी एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरकर 1,36,548 इकाई रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 1,44,840 यूनिट था. पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 20 फीसदी घटकर 2,85,031 इकाई रह गई, जो अगस्त 2022 में 3,55,625 इकाई थी. अगस्त 2023 में दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट दो फीसदी बढ़कर 1,24,211 यूनिट हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1,21,787 इकाई था.

Maruti Suzuki Mahindra Mahindra Toyota India Tata Motors Bajaj Auto Ashok Leyland Hyundai Motor India Mg Motor India