scorecardresearch

Auto Sales in August 2022: 36 फीसदी बढ़ी Tata Motors की बिक्री, Maruti Suzuki, M&M; और Hyundai समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन

Car Sales August 2022: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSI) की कुल बिक्री अगस्त 2022 में 26.37 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने इस महीने कुल 1,65,173 गाड़ियां बेची हैं.

Car Sales August 2022: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSI) की कुल बिक्री अगस्त 2022 में 26.37 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने इस महीने कुल 1,65,173 गाड़ियां बेची हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Auto Sales in August 2022: 36 फीसदी बढ़ी Tata Motors की बिक्री, Maruti Suzuki, M&M और Hyundai समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन

Auto Sales in August 2022: भारत की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अगस्त 2022 के अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि त्योहारी सीजन के चलते आने वाले समय में भी भारत में ऑटो सेक्टर का ग्रोथ जारी रहेगा. पिछले महीने की तरह इस महीने भी ज्यादातर कंपनियों की बिक्री में उछाल देखने को मिला है. बड़ी ऑटो कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल में जबरदस्त तेजी हुई है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की कुल बिक्री अगस्त 2022 में 26.37 फीसदी बढ़कर 1,65,173 यूनिट पर पहुंच गई. आइए देखते हैं कि अलग-अलग कंपनियों का प्रदर्शन अगस्त 2022 में में कैसा रहा.

Maruti Suzuki AGM:  सुजुकी मोटर के ग्‍लोबल बिजनेस में मारुति की बढ़ रही है हिस्‍सेदारी, ऑर्गेनाइजेशनल बदलाव के भी संकेत

Maruti Suzuki

Advertisment

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की कुल बिक्री अगस्त, 2022 में 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 यूनिट पर पहुंच गई है. कंपनी ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी. मारुति ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 व्हीकल बेचे थे. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 यूनिट हो गई. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,03,187 यूनिट था. ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की कैटेगरी की बिक्री पिछले महीने में बढ़कर 22,162 यूनिट हो गई. अगस्त, 2021 में इस कैटेगरी में कंपनी की बिक्री 20,461 यूनिट थी. कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की बिक्री अगस्त, 2022 में 57 प्रतिशत बढ़कर 71,557 यूनिट हो गई, एक साल पहले के इसी महीने महीने में कंपनी ने 45,577 गाड़ियां बेची थी.

Tata Motors

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अगस्त में 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 यूनिट पर पहुंच गई है. कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 57,995 गाड़ियां बेची थीं. अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 यूनिट हो गई. कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 गाड़ियां डीलरों को भेजी थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 68 प्रतिशत बढ़कर 47,166 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले यह आकंड़ा 28,018 था. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 29,313 यूनिट हो गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 26,172 कमर्शियल व्हीकल बेचे थे.

Hyundai Motors

Hyundai मोटर की बिक्री अगस्त में पांच फीसदी बढ़ी है. अगस्त में कंपनी ने कुल 62,210 गाड़ियां बेची हैं. अगस्त, 2021 में कंपनी ने अपने डीलरों को 59,068 गाड़ियों की डिलीवरी की थी. कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 49,510 यूनिट हो गई. अगस्त, 2021 में यह 46,866 यूनिट रही थी. पिछले महीने कंपनी का निर्यात भी चार फीसदी बढ़कर 12,700 यूनिट हो गया, जो अगस्त, 2021 में 12,202 यूनिट रहा था.

2022 MG Gloster Launched in India: एमजी मोटर का नया SUV भारत में लॉन्च, मिलेंगे 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स

Nissan Motor India

निसान मोटर इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री दोगुना होकर 8,915 यूनिट हो गई है. कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 4,098 वाहन बेचे थे. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 2.3 प्रतिशत बढ़कर 3,283 इकाई हो गई. अगस्त, 2021 में यह आंकड़ा 3,209 इकाई का रहा था. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 5,632 इकाई था.

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल बिक्री अगस्त में 87 प्रतिशत बढ़ी है. अगस्त में कंपनी ने कुल 29,852 कमर्शियल व्हीकल बेचे हैं. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,973 व्हीकल बेचे थे. इस महीने में कंपनी की कार और वैन बिक्री 336 यूनिट रही. अगस्त, 2021 में यह 187 यूनिट रही थी. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने में 21,492 कमर्शियल व्हीकल बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 8,814 यूनिट था. एमएंडएम के मोटर वाहन प्रभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में मांग मजबूत बनी हुई है. इसके अलावा स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो मैक्स पिक-अप जैसे नये वाहनों को बाजार में लाने से भी विकास को गति देने में मदद मिली है.

Kia India

किया इंडिया की थोक बिक्री अगस्त, 2022 में 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 यूनिट हो गई. कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 गाड़ियां भेजी थी. किया इंडिया ने कहा कि पिछले महीने उसने सेल्टोस की 8,652 और सोनेट की 7,838 कारें बेचीं. इसके अलावा, उसने अगस्त माह में कैरेंस और कार्निवल की क्रमशः 5,558 और 274 गाड़ियों की बिक्री की.

(इनपुट-पीटीआई)

Auto Sales Mahindra Mahindra Maruti Suzuki Hyundai India Hyundai Motor India