/financial-express-hindi/media/post_banners/pocYMSPkDyHa1DhdRrZe.jpg)
Auto Sales: जुलाई में सबसे ज्यादा डिमांड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेग्मेंट में रही.
Auto Sales July 2023: वाहन बनाने वाली कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई की कुल वाहन बिक्री में जुलाई महीने में सिंगल डिजिट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जुलाई में सबसे ज्यादा डिमांड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेग्मेंट में रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 29 फीसदी बढ़ गई, जबकि टाटा मोटर्स की थोक बिक्री में हल्की बढ़ोतरी हुई. वहीं हुंडई की घरेलू बिक्री जुलाई में मामूली बढ़त देखने को मिली तो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए जुलाई का महीना सेल्स के मामले में अबतक का बेस्ट मंथ रहा है. फिलहाल जुलाई में एसयूवी की जबरदस्त डिमांड के चलते वाहन कंपनियों की सेल्स को सपोर्ट मिला.
मारुति सुजुकी: ग्रांड विटारा, जिम्नी का क्रेज
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने कहा कि जुलाई में उसकी कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 6 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1,52,126 यूनिट रही, जो जुलाई, 2022 में 1,42,850 यूनिट थी. ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे मल्टी-यूटिलिटी वाहनों की जुलाई में 62,049 यूनिट बिकी, जो जुलाई, 2022 के 23,272 यूनिट के मुकाबले डबल से भी ज्यादा है. हालांकि अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 9,590 यूनिट रही, जो जुलाई, 2022 में 20,333 यूनिट थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री भी 21 फीसदी घटकर 67,102 यूनिट रह गई, जो जुलाई, 2022 में 84,818 यूनिट थी.
एक्सटर ने दी हुंडई को रफ्तार
मारुति की प्रतिद्वंद्वी हुंडई की घरेलू बिक्री जुलाई में मामूली बढ़त के साथ 50,701 यूनिट हो गई, जो जुलाई, 2022 में 50,500 यूनिट थी. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि जुलाई में घरेलू बिक्री 50,000 यूनिट से ज्यादा होने में मजबूत एसयूवी सेग्मेंट का योगदान है. इसमें एक्सटर ने और ज्यादा मजबूती दी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि यह हमारे लिए रिकॉर्ड तोड़ महीना रहा है. हम एक महीने में 36,205 एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री दर्ज करके उत्साहित हैं. 20 महीने के रिकॉर्ड समय में एक्सयूवी700 खरीदारों की संख्या एक लाख हो गई. साथ ही जुलाई में स्कॉर्पियो ब्रांड पेश किये जाने के बाद से एक महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
टोयोटा किर्लोस्कर के लिए बेस्ट मंथ
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने जुलाई में 21,911 यूनिट के साथ अपनी अभी तक की बेस्ट मंथली बिक्री की. जुलाई में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,759 यूनिट, जबकि निर्यात 1,152 यूनिट थी. टीकेएम का इससे पहले बेस्ट महीना मई, 2023 था, जब कंपनी ने 20,410 यूनिट की बिक्री की थी. एमजी मोटर ने कहा कि उसकी रिटेल बिक्री जुलाई में 25 फीसदी बढ़कर 5,012 यूनिट हो गई. कंपनी ने जुलाई, 2022 में 4,013 यूनिट बेची थीं. एमजी मोटर ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेग्मेंट में बिक्री कुल वाहन बिक्री का 34 फीसदी रही.
होंडा कार्स इंडिया की बिक्री घटी
होंडा कार्स इंडिया की जुलाई में थोक बिक्री 28 फीसदी गिरावट के साथ 4,864 यूनिट रह गई. कंपनी ने बताया कि उसने जुलाई, 2022 में 6,784 वाहनों की बिक्री की थी. वाहन निर्यात भी जुलाई में 1,112 यूनिट रह गया, जो जुलाई, 2022 में 2,104 यूनिट था. दोपहिया सेग्मेंट में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री जुलाई में दो फीसदी गिरावट के साथ 1,79,263 यूनिट रह गई. जुलाई, 2022 में यह 1,82,956 यूनिट थी. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू बाजार में जुलाई में 80,309 यूनिट बेची. रॉयल इनफील्ड की घरेलू बिक्री जुलाई में 42 फीसदी बढ़कर 66,062 यूनिट हो गई, जो जुलाई, 2022 में 46,529 यूनिट थी. हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री जुलाई में 12 फीसदी गिरकर 3,91,310 यूनिट रह गई. कंपनी ने जुलाई, 2022 में 4,45,580 यूनिट बेची थीं. कंपनी की घरेलू बिक्री 3,71,204 यूनिट रही, जो जुलाई, 2022 में 4,30,684 यूनिट थी.