scorecardresearch

Auto Sales: दिसंबर में कार की बिक्री 8.4% घटी, यात्री वाहनों की सेल्स में भी 1.2% गिरावट

Auto Sales Data In December: घरेलू बाजार में आटो मोबाइल सेक्टर में सुस्ती दिसंबर महीने भी जारी रही है.

Auto Sales Data In December: घरेलू बाजार में आटो मोबाइल सेक्टर में सुस्ती दिसंबर महीने भी जारी रही है.

author-image
PTI
New Update
auto sales data, SIAM, auto sales in december, passenger car sales in domestic market, two wheeler sales, motorcycle sales, slowdown in auto sector

auto sales data, SIAM, auto sales in december, passenger car sales in domestic market, two wheeler sales, motorcycle sales, slowdown in auto sector यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर माह में 1.24 फीसदी घटकर 2,35,786 इकाई रह गई. इससे पहले दिसंबर, 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,38,753 वाहन रही थी.

SIAM Auto Sales Data In December: घरेलू बाजार में आटो मोबाइल सेक्टर में सुस्ती दिसंबर महीने भी जारी रही है. हालांकि कुछ कंपनियों की सेल्स में हल्की रिकवरी दिखी. ओवरआल देखें तो यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर माह में 1.24 फीसदी घटकर 2,35,786 इकाई रह गई. इससे पहले दिसंबर, 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,38,753 वाहन रही थी. वहीं, घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री में 8.4 फीसदी गिरावट आई है. बता दें कि पिछले कई महीने से अर्थव्यवस्था में सुस्ती के चलते वाहनों की मांग में कमी बनी हुई है, जिसके चलते आटो कंपनियों को लगातार अपना प्रोडक्शन भी घटाना पड़ रहा है.

कारों की बिक्री 8.4 फीसदी घटी

Advertisment

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,42,126 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 1,55,159 इकाई रही थी. वहीं, यात्री कारों का प्रोडक्शन भी इस दौरान 12.5 फीसदी गिरा है.

मोटरसाइकिल की बिक्री में 12.01 फीसदी गिरावट

दिसंबर महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री में 12.01 फीसदी गिरावट रही और कंपनियों ने कुल 6,97,819 यूनिट बेचीं. एक साल पहले इसी महीने में 7,93,042 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी. दिसंबर में टू व्हीलर्स की कुल बिक्री भी 16.6 फीसदी घटकर 10,50,038 इकाई रही, जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,59,007 इकाई थी.

कमर्शियन वाहनों की बिक्री 12.32 फीसदी घटी

इसी तरह कमर्शियल वाहनों की बिक्री 12.32 फीसदी घटकर 66,622 इकाई रह गई. दिसंबर माह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 13.08 फीसदी घटकर 14,05,776 वाहन रही, जो दिसंबर, 2018 में 16,17,398 यूनिट रही थी.

दिसंबर में 12.75 फीसदी गिरी वाहनों की बिक्री

वहीं, अगर वर्ष 2019 की बात की जाये तो यात्री वाहनों की बिक्री 12.75 प्रतिशत गिरकर 29,62,052 वाहन रह गई. एक साल पहले इस दौरान 33,94,790 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. इस दौरान, विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 13.77 फीसदी घटकर 2,30,73,438 इकाई रही. जबकि 2018 में यह आंकड़ा 2,67,58,787 वाहनों का रहा था.

Auto Sales