scorecardresearch

Auto Sales: ऑटो सेक्‍टर को फेस्टिव डिमांड से बूस्‍ट, रिटेल बिक्री 48% बढ़ी, रजिस्‍ट्रेशन प्री-कोविड लेवल के पार

Auto Sector Demand: अक्‍टूबर में ऑटो की रिटेल बिक्री 48 फीसदी बढ़ गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है.

Auto Sector Demand: अक्‍टूबर में ऑटो की रिटेल बिक्री 48 फीसदी बढ़ गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Auto Sales: ऑटो सेक्‍टर को फेस्टिव डिमांड से बूस्‍ट, रिटेल बिक्री 48% बढ़ी, रजिस्‍ट्रेशन प्री-कोविड लेवल के पार

Auto Sales: त्योहारी सीजन में जबरदस्‍त डिमांड के चलते ऑटो सेल्‍स को बूस्‍ट मिला है.

Auto Sales in Festive Season: त्योहारी सीजन में जबरदस्‍त डिमांड के चलते ऑटो सेल्‍स को बूस्‍ट मिला है. अक्‍टूबर में ऑटो की रिटेल बिक्री 48 फीसदी बढ़ गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी है. अक्टूबर में वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 20,94,378 यूनिट रही है. यह साल 2021 के अक्टूबर महीहने में होने वाली बिक्री 14,18,726 यूनिट से 48 फीसदी अधिक है. अक्‍टूबर महीने में डिमांड का यह असर रहा कि रजिस्‍ट्रेशन भी प्रीकोविड लेवल को पार कर गया है. फिलहाल लंबे समय से अंडरपरुॉर्मर रहे ऑटो सेक्‍टर के लिए यह राहत देने वाली रिपोर्ट है.

रजिस्‍ट्रेशन प्रीकोविड लेवल से 8% ज्‍यादा

अक्टूबर, 2022 में वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन कोविड-पूर्व यानी अक्टूबर, 2019 से 8 फीसदी अधिक रहा है. पिछले महीने सभी वाहन सेग्‍मेंट यानी पैसेंजर व्‍हीकल्‍स, कमर्शियल व्‍हीकल्‍स, टू व्‍हीलर्स, ट्रैक्टर और थ्री व्‍हीलर्स का प्रदर्शन अक्टूबर, 2021 से बेहतर रहा है.

पैसेंजर व्‍हीकल्‍स के साथ हर सेग्‍मेंट में उछाल

Advertisment

पिछले महीने पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की रिटेल बिक्री 41 फीसदी बढ़कर 3,28,645 इकाई पर पहुंच गई. यह अक्टूबर, 2021 में 2,33,822 यूनिट रही थी. इसी तरह टू व्‍हीलर्स का रजिस्‍ट्रेशन पिछले महीने 51 फीसदी के उछाल के साथ 15,71,165 यूनिट पर पहुंच गया. यह आंकड़ा अक्टूबर, 2021 में 10,39,845 यूनिट रहा था.

अक्टूबर में कमर्शियल वाहनों की रिटेल बिक्री 25 फीसदी बढ़कर 74,443 यूनिट रही. एक साल पहले समान महीने में यह 59,363 यूनिट रही थी. अक्टूबर, 2022 में थ्री व्‍हीलर्स और ट्रैक्टर की बिक्री में 66 फीसदी और 17 फीसदी का उछाल आया.

42 दिन की त्योहारी अवधि में कैसी रही बिक्री

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि अक्टूबर त्योहारों का महीना रहा. सभी श्रेणियों की डीलरशिप पर इस दौरान काफी मांग देखी गई. 2019 के कोविड-पूर्व के महीने की तुलना में भी इस साल अक्टूबर में बिक्री अधिक रही है. इस साल 42 दिन की त्योहारी अवधि में वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 28,88,131 यूनिट रही. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 22,42,139 यूनिट था. इस अवधि में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की रिटेल सेल्‍स 34 फीसदी बढ़कर 4,56,413 यूनिट रही. यह एक साल पहले समान अवधि में 3,39,780 यूनिट रही थी.

Auto Sales Auto Industry