/financial-express-hindi/media/post_banners/SsRwMLpZHWTln3ALhW8e.jpg)
अगस्त के महीने में देश की बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है.
Auto Sales in August 2021: अगस्त के महीने में देश की बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के बीच अगस्त 2021 में उसकी कुल बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 1,30,699 कारों पर पहुंच गई. कंपनी ने बताया कि पिछले साल इसी महीने के दौरान उसने 1,24,624 गाड़ियां बेची थीं.
टाटा मोटर्स की बिक्री 53% बढ़ी
टाटा मोटर्स के मुताबिक अगस्त में उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 53 फीसदी बढ़ गई है. कंपनी ने इस बार कुल 54,190 गाड़ियां बेची हैं. कंपनी ने अगस्त 2020 में 35,420 गाड़ियों की बिक्री की थी. कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 28,018 रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 18,583 थी. यानी अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री में संख्या के लिहाज से 51 फीसदी का इजाफा हुआ है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि अगस्त 2021 में उसके घरेलू यात्री वाहनों वाहनों की बिक्री पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 17 प्रतिशत बढ़कर 15,973 हो गई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अगस्त 2020 में 13,651 वाहन बेचे थे. चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को बताया कि अगस्त 2021 में उसकी कुल बिक्री एक फीसदी बढ़कर 2,90,694 गाड़ियों की रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 2,87,398 गाड़ियां बेची थीं.
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी फिर बढ़ाएगी कारों के दाम, सितंबर में कीमतें बढ़ाने का एलान
दूसरी तरफ, ह्युंडई (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री 12.3 फीसदी बढ़ी. कंपनी ने इस महीने में 59,068 गाड़ियां बेचीं, जबकि पिछले साल अगस्त में उसने 52,609 गाड़ियों की बिक्री की थी.
(Input: PTI)