/financial-express-hindi/media/media_files/MdPfad4Vb92aEnzxT4R4.jpg)
मारुति ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल-6 सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले महीने 45,957 इकाई रही, जबकि 2022 में इसी अवधि में यह 33,008 इकाई थी.
साल 2023 का अंतिम महीना वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अहम रहा. दिसंबर 2023 में ज्यातादर वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई की बिक्री में वृद्धि देखने को मिली. बजाज ऑटो, एमजी मोटर और टोयोटा के गाड़ियों की मांग में भी काफी तेजी देखी गई. इसके अलट यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट को छोड़कर मारुति सुजुकी के बाकी सेगमेंट की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. आइए एक-एक करके कंपनियों के सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में आई गिरावट
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 1.28 फीसदी घटकर 1,37,551 इकाई रह गई. जबकि पिछले साल इसी अवधि (दिसंबर 2022) में कंपनी ने कुल 1,39,347 गाड़ियों बेची थी. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से जारी बयान के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल्स, कॉमर्शियल व्हीकल्स और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित बीते महीने कुल घरेलू बिक्री 5.86 फीसदी घटकर 1,10,667 यूनिट रही, जो दिसंबर 2022 में 1,17,551 यूनिट थी.
देश में 6.46% घटी मारुति PV की बिक्री
बयान में कहा गया है कि कैलेंडर ईयर 2023 में पहली बार कंपनी ने 20 लाख यूनिट की सालाना बिक्री का आंकड़ा पार किया. इस दौरान 2,69,046 यूनिट अब तक का सर्वाधिक निर्यात (किसी कैलेंडर वर्ष में) शामिल है. कार निर्माता के मुताबिक दिसंबर 2023 में कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की बिक्री 6.46 फीसदी घटकर 1,04,778 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,12,010 यूनिट थी.
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित कम कीमत की कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 9,765 इकाइयों की तुलना में घटकर 2,557 इकाई रही. इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर 2023 में घटकर 45,741 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने में 57,502 इकाई थी.
यूटिलिटी वाहनों का रहा जलवा
ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल-6 सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले महीने 45,957 इकाई रही, जबकि 2022 में इसी अवधि में यह 33,008 इकाई थी. मध्यम आकार की सेडान सियाज़ की बिक्री पिछले महीने सिर्फ 489 इकाई रही, जो दिसंबर 2022 में 1,554 इकाई थी. वैन ईको की बिक्री 10,034 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने 10,581 इकाई थी. मारुति सुजुकी के अनुसार, दिसंबर 2023 में उसका निर्यात बढ़कर 26,884 हो गया, जो दिसंबर 2022 में 21,796 इकाई था.
Also Read : मारुति फ्रॉन्क्स से टाटा नेक्सॉन EV तक, इस साल 10 लाख से कम कीमत में आईं कारों की लिस्ट
दिसंबर 2023 में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 4% की उछाल
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में कुल बिक्री दिसंबर, 2023 में चार प्रतिशत बढ़कर 76,138 इकाई हो गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 72,997 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी इलेक्ट्रिक वाहनों समेत यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री पिछले महीने 43,470 इकाई रही, जो दिसंबर, 2022 के 40,043 इकाई के आंकड़े से नौ प्रतिशत अधिक है. पिछले महीने कंपनी ने कुल 5,006 इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बेचे, जो दिसंबर, 2022 के 3,868 इकाई के आंकड़े से 29 प्रतिशत अधिक है. टाटा मोटर्स के लिए कैलेंडर साल 2023 उच्चतम बिक्री का आंकड़ा दर्ज करने वाला लगातार तीसरा वर्ष रहा. साल के दौरान कंपनी ने कुल 5.53 लाख वाहन बेचे. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक खंड के प्रदर्शन के बूते कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. हालांकि, उद्योग के स्तर पर हैचबैक खंड में गिरावट आ रही है. टाटा मोटर्स ने कहा कि दिसंबर, 2023 में उसकी वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की कुल बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 33,949 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत बढ़कर 34,180 इकाई हो गई.
महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री मे 6 फीसदी की उछाल
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम -M&M) की दिसंबर 2023 में कुल वाहन बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 60,188 इकाई रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 35,174 इकाई रही, जो दिसंबर 2022 में 28,445 इकाई थी. दिसंबर 2023 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 24 प्रतिशत बढ़कर 35,171 इकाई हो गई, जबकि 2022 में इसी महीने यह 28,333 इकाई थी. एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ हमें चुनिंदा हिस्सों में आपूर्ति संबंधी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हम भविष्य में इन चुनौतियों को कम करने के लिए अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’ कंपनी के अनुसार, पिछले महीने कुल मोटर वाहन निर्यात 41 प्रतिशत घटकर 1,819 इकाई रहा, जबकि दिसंबर 2022 में यह 3,100 इकाई था. दिसंबर 2023 में कुल ट्रैक्टर बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 19,138 इकाई रही, जबकि 2022 में इसी अवधि में यह 23,243 इकाई थी. वहीं घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 17 प्रतिशत घटकर 18,028 इकाई हो गई, दिसंबर 2022 में यह 21,640 इकाई थी. कंपनी के अनुसार, ट्रैक्टर निर्यात भी दिसंबर 2023 में 31 प्रतिशत घटकर 1,110 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,603 इकाई था.
हुंडई की 2023 में कुल बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 7,65,786 यूनिट पर
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की 2023 में कुल बिक्री सालाना आधार पर नौ फीसदी बढ़कर 7,65,786 यूनिट रही है. घरेलू बाजार में रिकॉर्ड बिक्री के दम पर कंपनी यह आंकड़ा हासिल कर पाई है. एचएमआईएल की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है. कंपनी ने 2022 में कुल 7,00,811 वाहन बेचे थे. बयान के अनुसार, कंपनी की घरेलू बिक्री कैलेंडर साल 2023 में सबसे अधिक रही है और यह छह लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गई है. कंपनी ने 2023 में घरेलू बाजार में 6,02,111 इकाइयां बेचीं जो पिछले साल के 5,52,511 के आंकड़े की तुलना में नौ फीसदी अधिक है. कंपनी का 2023 में निर्यात 10 फीसदी बढ़कर 1,63,675 यूनिट हो गया. यह 2022 में 1,48,300 यूनिट रहा था. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने न केवल अपनी गति बरकरार रखी है, बल्कि करीब 8.2 फीसदी की अनुमानित उद्योग की वृद्धि के आंकड़े को भी पार कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा 2023 में हमने अपने ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता में 50,000 यूनिट्स का विस्तार किया.
दिसंबर 2023 में 16% बढ़ी बजाज ऑटो की बिक्री
बजाज ऑटो की दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 3,26,806 इकाई हो गई. कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 2,81,514 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 2,83,001 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने 2,47,052 इकाई थी. कंपनी के अनुसार, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,58,370 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने में 1,25,553 इकाई थी. दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहनों का निर्यात बढ़कर 1,24,631 इकाई पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2022 में 1,21,499 इकाई था. कंपनी के अनुसार, पिछले महीने कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 43,805 इकाई रही, जो दिसंबर 2022 में 34,462 इकाई थी.
एमजी मोटर की बिक्री में 18% की उछाल
एमजी मोटर इंडिया की कुल खुदरा बिक्री 2023 में सालाना अधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 56,902 इकाई रही. एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दिसंबर 2023 में कंपनी की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 4,400 इकाई रही. कंपनी ने 2023 में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगातार चौथे वर्ष बिक्री में वृद्धि दर्ज की. एमजी मोटर इंडिया की कुल बिक्री में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड की रही.
टोयोटा की बिक्री 2023 में 45 फीसदी बढ़कर 2,33,346 इकाई पर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की 2023 में थोक बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 2,33,346 इकाई हो गयी. इससे पिछले साल कंपनी ने 1,60,364 वाहन बेचे थे. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2022 में 1,60,364 इकाइयों की तुलना में 2023 में घरेलू बिक्री 2,21,356 इकाई रही. 2023 में निर्यात 11,984 इकाई रहा. टीकेएम के उपाध्यक्ष-बिक्री एवं रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा कि विभिन्न खंडों की बिक्री मिलाकर सालाना आधार पर कैलेंडर वर्ष 2023 में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई. उन्होंने कहा, ‘‘ मासिक आधार पर लगातार बेहतर प्रदर्शन साथ ही सालाना आधार पर वृद्धि हमारे सभी खंड़ों में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी का संकेत है. ’’ कंपनी के अनुसार, दिसंबर, 2023 में टीकेएम ने 119 प्रतिशत अधिक 22,867 इकाइयां बेचीं. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 10,421 वाहन बेचे थे.