scorecardresearch

Auto Sales: ऑटो कंपनियों की फरवरी में बिक्री बढ़ी; मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स की सेल्स में डबल डिजिट ग्रोथ

Auto Sales in February 2021: बड़ी कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की फरवरी में घरेलू बाजार में मजबूत सेल बढ़ोतरी हुई है.

Auto Sales in February 2021: बड़ी कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की फरवरी में घरेलू बाजार में मजबूत सेल बढ़ोतरी हुई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
auto sales in february 2021 records strong growth maruti suzuki hyundai and tata motors had double digit increase

बड़ी कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की फरवरी में घरेलू बाजार में मजबूत सेल बढ़ोतरी हुई है.

Auto Sales in February 2021: बड़ी कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की फरवरी में घरेलू बाजार में मजबूत सेल बढ़ोतरी हुई है. कोविड-19 महामारी की वजह से बाजार में निजी वाहनों की मांग अच्छी बनी हुई है. दूसरी कंपनियां, जिनमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM), महिंद्रा एंड महिंद्रा और होंडा कार इंडिया शामिल हैं, उनकी भी मजबूत बिक्री रही है. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कुल बिक्री इस साल फरवरी महीने में 11.8 फीसदी बढ़कर 1,52,983 पहुंच गई. फरवरी 2020 में कंपनी ने 1,36,849 गाड़ियां बेची थीं.

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी के फरवरी माह के सेल्स आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक ग्रोथ कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में आ रही है. वहीं, मिड-साइज सेडान और मिनी सेगमेंट में गिरावट देखी गई. इससे एक आकलन लगाया जा सकता है कि नए कार खरीदार कॉम्पैक्ट और एसयूवी सेगमेंट अधिक विकल्प तलाश रहे हैं.

मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी में सबसे ज्यादा डिमांड

Advertisment

मारुति सुजुकी की ओर से जारी सेल्स आंकड़ों के अनुसार, जिस कैटेगरी में सबसे अधिक डिमांड आ रही है, उनमें कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी व्हीकल्स है. फरवरी 2021 में कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 15.3 फीसदी बढ़कर 80,517 यूनिट हो गई. फरवरी 2020 में इस सेगमेंट में कुल 69,828 कारें कंपनी ने बेची थी. मारुति इस सेगमेंट में वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडल की बिक्री करती है.

इसी तरह, मारुति के यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल्स पिछले महीने 18.9 फीसदी बढ़कर 26,884 यूनिट हो गई, जबकि फरवरी 2020 में इस कैटेगरी में कंपनी ने 22,604 कारें बेची थी. मारुति इस कैटेगरी में विटारा ब्रेजा, एस-क्रास, अर्टिगा, एक्सएल6 और जिप्सी की बिक्री करती है.

मारुति सुजुकी की मिनी और मिड-साइज सेगमेंट में कारों की डिमांड घट रही है. इनकी सेल्स पिछले महीने 12.9 फीसदी गिरकर 23,959 यूनिट रह गई, जबकि फरवरी 2020 में कंपनी ने अल्टो और एसप्रेसो मॉडल में कुल 27,499 कारें बेची थीं.

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कारें, कीमत 9 लाख से कम; चेक करें डिटेल

हुंडई की घरेलू बिक्री में 29 फीसदी की बढ़ोतरी

हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यह 51,600 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो फरवरी 2020 में 40,010 यूनिट्स रही थी. HMIL डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी लगातार सेल में दोबारा इजाफा होने के लिए इंतजार कर रही है, जिससे वह आर्थिक रिकवरी की ओर योगदान दे रही है और उद्योग को कोविड-19 पूर्व की सेल के स्तर के करीब ला रही है.

टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले महीने घरेलू बाजार में दो गुना बढ़कर 27,225 यूनिट्स पर पहुंच गई. इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा की पैसेंजर व्हीकल के डीलरों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने पिछले महीने 15,391 यूनिट्स की बिक्री की, जो एक साल पहले की अवधि में 10,938 यूनिट्स थी.

जापानी ऑटो कंपनी TKM की घरेलू बिक्री में फरवरी में 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,075 यूनिट्स पर पहुंच गई है. कंपनी की पिछले साल फरवरी में 10,352 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

(Input: PTI)

Maruti Suzuki Auto Sales Hyundai India