/financial-express-hindi/media/post_banners/okOss2gPEMuIFxDk4OYD.jpg)
पिछले महीने ऑटो कंपनियों की बिक्री को लेकर मिला-जुला रूझान रहा.
Auto Sales in February 2022: पिछले महीने ऑटो कंपनियों की बिक्री में मिला-जुला रूझान देखने को मिला है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कुल थोक बिक्री पिछले महीने फरवरी में सालाना आधार पर फीकी रही. लेकिन टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई कंपनियों की बिक्री में अच्छा खासा उछाल भी देखने को मिला. कुल मिलाकर सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत की वजह से ऑटो कंपनियों के कारोबार पर पड़ रहे असर में फरवरी के दौरान कुछ कमी आई है.
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), होंडा (Honda) और टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) की भी बिक्री घटी. वहीं दूसरी तरफ अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), टाटा मोटर्स (Tata Motors), निसान इंडिया (Nissan India), स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India), महिंद्रा (Mahindra) और एमजी मोटर (MG Motor) की बिक्री में उछाल देखने को मिला.
Jeep Compass Trailhawk भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 30.72 लाख रुपये, जानें इसकी खूबियां
Maruti Suzuki India (MSI)
- मारुति सुजुकी इंडिया की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 1,64,469 यूनिट्स से गिरकर पिछले महीने फरवरी 2022 में 1,64,056 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 8.46 फीसदी यानी 1,52,983 यूनिट्स से फिसलकर 1,40,035 यूनिट्स रह गई.
- अल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) जैसे मिनी कार की बिक्री 23,959 यूनिट्स से 17.81 फीसदी गिरकर 19,691 यूनिट्स रही.
- कॉम्पैक्ट सेग्मेंट के स्विफ्ट (Swift), सेलेरियो (Celerio), आइग्निस (Ignis), बलेनो (Baleno) और डिजायर (Dzire) की बिक्री फरवरी 2021 में 80,517 कार की बिक्री 3.38 फीसदी फिसलकर पिछले महीने फरवरी 2022 में 77,795 यूनिट्स रही.
- मिड-साइड सेडान सियाज (Ciaz) की बिक्री 1,510 यूनिट्स से बढ़कर पिछले महीने 1,912 यूनिट्स हो गई.
- विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza), एस-क्रॉस (S-Cross) और एर्टिगा (Ertiga) की बिक्री 26,884 यूनिट्स से सालाना आधार पर पिछले महीने 25,360 यूनिट्स रह गई.
- कंपनी की घरेलू बिक्री प्रभावित हुई लेकिन निर्यात में दोगुना बढ़ोतरी रही. कंपनी ने फरवरी 2021 में 11,486 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 24,021 गाड़ियों का निर्यात किया.
- कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की शॉर्टेज का उत्पादन पर असर कम हुआ है. कंपनी ने इसके असर को कम करने के लिए हर कोशिशें की.
MG Motor
- एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 4,329 यूनिट्स से 4,528 यूनिट्स रही.
- कंपनी ने कहा कि एस्टर को लेकर खरीदारों के बीच शानदार क्रेज बना हुआ है और कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसकी आपूर्ति बढ़ाने पर काम कर रही है. इसके हेक्टर और ग्लोस्टर की भी बिक्री अपने सेग्मेंट में बेहतरीन रही.
- कंपनी ने कहा कि वह लगातार सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने पर काम कर रही है.
Skoda Auto
- स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री पिछले महीने पांच गुना बढ़ी. मिड-साइज्ड एसयूवी कुशाक (Kushaq) की सफलता के दम पर कंपनी ने फरवरी 2021 में 853 यूनिट्स की तुलना में फरवरी 2022 में 4,503 गाड़ियों की बिक्री की.
- स्कोडा ने 28 फरवरी को नई स्कोडा स्लेविया 1.0 टीएसआई सेडान लॉन्च किया और अब 3 मार्च को स्लेविया 1.5 टीएसआई लॉन्च करने की तैयारी है.
Nissan India
- निसान इंडिया की कुल थोक बिक्री पिछले महीने 57 फीसदी बढ़ गई. पिछले महीने फरवरी 2022 में कंपनी ने 6,662 गाड़ियों की बिक्री की थी.
- कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 2456 गाड़ियों की बिक्री की और 4206 गाड़ियों का निर्यात किया था. पिछले साल फरवरी 2021 में कंपनी ने 4244 गाड़ियों का निर्यात किया था.
- कंपनी का कहना है कि उसकी एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की मांग लगातार बढ़ रही है लेकिन सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं जिसे दूर करने की लगातार कोशिश की जा रही है. अभी कंपनी नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्रूनेई, यूगांडा और केन्या समेत 15 देशों में मैग्नाइट का निर्यात करती है.
Maruti New Baleno: मारुति की नई बलेनो में क्या है नया, देखें वीडियो में, कंपनी ने किए हैं अहम बदलाव
Tata Motors
- टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 27 फीसदी बढ़ गई. पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 58,366 यूनिट्स डिस्पैच किया था जबकि पिछले महीने कंपनी ने घरेलू मार्केट में 73875 गाड़ियों की कुल बिक्री की थी,
- कंपनी के यात्रियों गाड़ियों की बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 27225 यूनिट्स से 47 फीसदी बढ़कर 39,981 यूनिट्स रहीं.
- कॉमर्शियल गाड़ियो की बिक्री घरेलू मार्केट में 33894 यूनिट्स से सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी की उछाल के साथ 31,141 यूनिट्स रही.
Toyota Kirloskar
- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री पिछले महीने 38 फीसदी गिर गई. पिछले साल फरवरी में 8,745 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने कंपनी ने 8,745 यूनिट्स की बिक्री की.
- टोयोटा किर्लोस्कर के मुताबिक कंपनी की बुकिंग लगातार बढ़ रही है और कंपनी पेंडिंग ऑर्डर को कंप्लीट करने की कोशिश कर रही है.
Hyundai Motor India
- हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री पिछले महीने 14 फीसदी गिर गई. कंपनी ने पिछले महीने 53159 गाड़ियों की कुल बिक्री की थी जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 61,800 गाड़ियां बेची थी.
- कंपनी की घरेलू बिक्री फरवरी 2022 में 14.6 फीसदी सालाना आधार पर 51,600 यूनिट्स से गिरकर 44,050 यूनिट्स रही. वहीं निर्यात भी 10.7 फीसदी गिरकर 10,200 यूनिट्स से 9109 यूनिट्स रही.
- हुंडई का कहना है कि चिप की किल्लत से निपटने के लिए कंपनी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सभी संभव विकल्पों को आजमा रही है ताकि ग्राहकों को अपनी मनपसंद कार जल्द से जल्द मिल सके.
Tata Motors ने लॉन्च किया अपने SUV मॉडलों का काजीरंगा एडिशन, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल
Ashok Leyland
- हिंदुजा की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लेलैंड की कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 7 फीसदी अधिक रही. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 13,703 यूनिट्स की बिक्री की जबकि इस साल फरवरी 2022 में 14,657 यूनिट्स की बिक्री की.
- घरेलू बिक्री 7 फीसदी की उछाल के साथ पिछले साल फरवरी में 12,776 यूनिट्स से बढ़कर इस साल फरवरी में 13,281 यूनिट्स हो गई.
- मीडियम व हैवी कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री 16 फीसदी की उछाल के साथ सालाना आधार पर 7,114 यूनिट्स से 8,280 यूनिट्स हो गई.
- हालांकि हल्के कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री घरेलू बिक्री में गिरावट रही और पिछले महीने कंपनी ने पिछले साल फरवरी 2021 में 5,662 यूनिट्स की तुलना में इस साल फरवरी में कंपनी ने 12 फीसदी कम यानी 5001 यूनिट्स की ही बिक्री की.
Honda Cars
- होंडा कार्स इंडिया की घरेलू मार्केट बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 23 फीसदी गिर गई. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में घरेलू डीलर्स को 9,324 गाड़ियां भेजी थी जबकि इस साल कंपनी ने फरवरी में 7,187 यूनिट्स की बिक्री की.
- हालांकि कंपनी के निर्यात में बढ़ोतरी रही और फरवरी 2021 में 987 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने कंपनी ने 2337 गाड़ियों का निर्यात किया.
Mahindra & Mahindra (M&M)
- दिग्गज वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री 89 फीसदी की उछाल के साथ कुल बिक्री पिछले महीने 54,455 यूनिट्स रही.
- घरेलू मार्केट में कंपनी के यात्री गाड़ियों की बिक्री 80 फीसदी की उछाल के साथ 15,391 यूनिट्स से बढ़कर 27,663 यूनिट्स रही.
- कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 11,559 यूनिट्स से उछलकर 23,978 यूनिट्स रही.
- कंपनी का निर्यात 1,827 यूनिट्स से बढ़कर 2,814 यूनिट्स रही.
- महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो डिविजन के सीईओ Veejay Nakra का कहना है कि कंपनी सेमीकंडक्टर से जुड़े पार्ट्स की सप्लाई पर लगातार निगरानी रख रही है और इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.