/financial-express-hindi/media/post_banners/6BVCxkSWMfshzaN6kexn.jpg)
जुलाई के महीने में देश की बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Auto Sales Report in July 2022: जुलाई के महीने में देश की बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बड़ी ऑटो कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, Hyundai और Toyota की सेल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री में जुलाई, 2022 में 8.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 33 प्रतिशत बढ़ी है. आइए देखते हैं कि अलग-अलग कंपनियों का प्रदर्शन जुलाई के महीने में कैसा रहा.
मारुति सुजुकी (MSIL)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी एमएसआईएल) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,75,916 यूनिट हो गई. इससे पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 1,62,462 गाड़ियां बेची थी. मारुति की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,42,850 यूनिट पर पहुंच गई. जुलाई, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,33,732 यात्री वाहन बेचे थे.
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में सालाना आधार पर 51.12 प्रतिशत बढ़कर 81,790 यूनिट हो गई. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों की मजबूत मांग से बिक्री बढ़ी है. टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2021 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 54,119 गाड़ियां बेची थीं. बयान में कहा गया है कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 यूनिट हो गई. कंपनी ने जुलाई, 2021 में 51,981 गाड़ियों की बिक्री की थी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)
महिंद्रा एंड महिंद्रा के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 33 प्रतिशत बढ़ी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि जुलाई में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई. M&M ने कहा कि कंपनी ने एक साल पहले के इसी महीने में 21,046 गाड़ियां बेची थीं. इस अवधि में घरेलू उपयोगिता वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 27,854 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,797 थी. एमएंडएम ने कहा कि जुलाई, 2022 के दौरान कारों और वैन की बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 199 इकाई रह गई. जुलाई 2021 में इनकी 249 गाड़ियां बिकी थीं.
Hyundai Motors
वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में छह प्रतिशत बढ़कर 63,851 इकाई हो गई. HMIL ने कहा कि उसने जुलाई, 2021 में 60,249 गाड़ियों बिक्री की थी. कंपनी की इस साल जुलाई महीने में घरेलू वाहनों की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 50,500 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी महीने में उसने 48,042 गाड़ियां बेची थी. HMIL का निर्यात पिछले महीने 9.4 प्रतिशत बढ़कर 13,351 यूनिट हो गया.
Toyota Kirloskar Motor
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने सोमवार कहा कि जुलाई में उसकी थोक बिक्री 19,693 यूनिट रही, जो किसी भी महीने के मुकाबले सबसे अधिक है. इस दौरान कंपनी की थोक बिक्री जुलाई 2021 में बेची गई 13,105 गाड़ियों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक थी. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,013 यूनिट रह गई. कंपनी ने बताया कि सप्लाई चेन की बाधाओं से उत्पादन प्रभावित हुआ. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,225 यूनिट की खुदरा बिक्री दर्ज की थी.
किया इंडिया (Kia India)
किया इंडिया की थोक बिक्री जुलाई, 2022 में 47 प्रतिशत बढ़कर 22,022 यूनिट हो गई. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने जुलाई, 2021 में डीलरों को 15,016 यूनिट भेजी थी. किया इंडिया ने पिछले महीने सेल्टोस की 8,451 गाड़ियां और सोनेट की 7,215 गाड़ियां बेचीं. इसके अलावा, उसने जुलाई में कैरेंस की 5,978 कारें और कार्निवल की 288 कारें बेची. किया इंडिया के वॉइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा कि सप्लाई चेन में सुधार और ग्राहकों में ब्रांड की लोकप्रियता कंपनी के विकास को गति दे रही है.
Bajaj Auto
बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत घट गई है. बजाज ऑटो ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2022 में उसके दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 3,15,054 यूनिट रह गई. पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने पिछले साल जुलाई में कुल 3,30,569 दोपहिया वाहन बेचे थे. हालांकि, इस दौरान घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,64,384 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,56,232 यूनिट थी. कंपनी ने बताया कि निर्यात 14 प्रतिशत घटकर 1,50,670 यूनिट रह गया.
(इनपुट - पीटीआई)