scorecardresearch

ऑटोमोबाइल सेल्स: Maruti Suzuki और Hyundai की बिक्री जून में 54% घटी; Toyota को 63% का झटका

मारुति सुजुकी ने पिछले साल जून में 1,24,708 गाड़ियां बेची थीं.

मारुति सुजुकी ने पिछले साल जून में 1,24,708 गाड़ियां बेची थीं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
AUTO SALES in June 2020: Maruti suzuki india and hyundai reports 54 pc dip in June sales, Toyota Kirloskar domestic sales drops 63 pc

Image: Reuters

AUTO SALES in June 2020: Maruti suzuki india and hyundai reports 54 pc dip in June sales, Toyota Kirloskar domestic sales drops 63 pc मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री जून में 53.7 फीसदी घटकर 53,139 यूनिट रही. Image: Reuters

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की जून में कुल बिक्री 54 फीसदी घटकर 57,428 यूनिट रह गई. कंपनी ने बयान में बताया कि उसने पिछले साल जून में 1,24,708 गाड़ियां बेची थीं. मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री जून में 53.7 फीसदी घटकर 53,139 यूनिट रही. ये आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 यूनिट का था. MSI ने कहा कि उसने जून में 4,289 गाड़ियों का निर्यात किया, जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 56.4 फीसदी कम है.

Advertisment

जून के दौरान मारुति की ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट्स रही, जो 44.2 फीसदी कमी को दर्शाती है. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों वाले कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री 57.6 फीसदी घटकर 26,696 यूनिट रही. मिड साइज्ड सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने 553 यूनिट रही, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में यह 2,322 यूनिट थी.

Hyundai को भी 54% का झटका

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई के पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री को जून में 54.39 फीसदी का झटका लगा और यह 26820 यूनिट की रही. कंपनी ने पिछले साल 58807 यूनिट्स की बिक्री की थी. हुंडई की घरेलू बिक्री जून में 21320 यूनिट की रही, जो जून 2019 में 42007 यूनिट थी. पिछले माह एक्सपोर्ट घटकर 5500 यूनिट का रहा.

Hero Xtreme 160R: कीमत 99950 रु से शुरू; 5 सेकेंड से भी कम में 0-60 km/h की स्पीड, जानें पावर और फीचर्स

Toyota की घरेलू बिक्री 63% गिरी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में घरेलू बिक्री 63.53 फीसदी गिरकर 3866 यूनिट पर आ गई. पिछले साल जून में यह 10603 यूनिट रही थी. कंपनी ने पिछले माह गाड़ियों का एक्सपोर्ट नहीं किया.

MG Motor ने बेचीं 2012 गाड़ियां

एमजी मोटर इंडिया ने जून में 2012 गाड़ियों की बिक्री की. BS-VI Hector की बिक्री 1,867 यूनिट की रही. ZS EV की बिक्री 145 यूनिट रही.

Automobiles Maruti Suzuki Hyundai Motor India Toyota India