/financial-express-hindi/media/post_banners/g6UIkSeSKPbVIhFEWZjA.jpg)
Auto Sales in June: कोरोना वायरस के बाद सुस्त पड़े इस बाजार में अब हलचल दिख रहा है.
Domestic Vehicle Sale in June: घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है. कोरोना वायरस के बाद सुस्त पड़े इस बाजार में अब हलचल दिख रहा है. घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री (Retail Sales) जून में 10 फीसदी बढ़ी है. इनमें पैसेंजर व्हीकल और दोपहिया शामिल हैं. फेडरेशन ऑफ व्हीकल एंड डीलर एसोसिएशन (FADA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने वाहनों कुल खुदरा बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,01,105 यूनिट के आंकड़े से बढ़कर 18,63,868 यूनिट हो गई है.
Domestic Vehicle Sale in June: पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में तेजी
जून में पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 2,95,299 इकाई पर पहुंच गई. जून, 2022 में घरेलू बाजार में 2,81,811 यात्री वाहन बेचे गए थे. इसी तरह, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री सात फीसदी बढ़कर 13,10,186 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में 12,27,149 दोपहिया बिके थे. तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल जून के 49,299 इकाई के आंकड़े से 75 फीसदी बढ़कर 86,511 इकाई हो गई.
Domestic Vehicle Sale in June: ट्रैक्टरों की रिटेल बिक्री 45% बढ़ी
जून में ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 45 फीसदी बढ़कर 98,660 इकाई हो गई, जबकि कमर्शियल व्हीकल की बिक्री जून, 2022 के 72,894 इकाई के आंकड़े से मामूली बढ़ोतरी के साथ 73,212 इकाई रही. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि सालाना आधार पर वाहनों की खुदरा बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर मासिक आधार पर बिक्री में आठ फीसदी की गिरावट आई है. यह थोड़े समय के लिए वाहन बाजार में नरमी का इशारा करता है.