/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/CYmOTq28H5KpRzSvXMSk.jpg)
Maruti Sales : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने 1,73,599 वाहन बेचे, जो जनवरी 2024 की तुलना में 4% अधिक है. (Freepik)
SIAM Auto Sales : यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 3,99,386 यूनिट हो गई. जनवरी माह में दर्ज यह अब तक की सर्वाधिक बिक्री है, जिसे यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग से समर्थन मिला. इंडस्ट्री संगठन सियाम की ओर से गुरूवार 13 फरवरी 2025 को जारी बयान के अनुसार, जनवरी 2024 में यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री 3,93,074 यूनिट रही थी.
यूटिलिटी वाहनों की आपूर्ति 6% बढ़ी
यूटिलिटी वाहनों की आपूर्ति जनवरी, 2025 में सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 2,12,995 यूनिट हो गई, जबकि जनवरी, 2024 में यह संख्या 2,00,917 यूनिट थी. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने कहा कि पिछले महीने यात्री कारों की थोक बिक्री 1,27,065 यूनिट पर स्थिर रही, जो जनवरी 2023 में 1,26,505 यूनिट थी. वैन की आपूर्ति जनवरी 2024 में 12,019 यूनिट से 6.4 फीसदी घटकर पिछले महीने 11,250 यूनिट रह गई.
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहनों ने जनवरी 2025 में 3.99 लाख यूनिट की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की, जो जनवरी 2024 की तुलना में 1.6 यूनिट अधिक है.
मारुति ने बेचे 1,73,599 वाहन
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने 1,73,599 वाहन बेचे, जो जनवरी 2024 की 1,66,802 यूनिट की तुलना में 4 फीसदी अधिक है. वहीं हुंडई मोटर इंडिया ने 54,003 वाहनों की बिक्री की जो जनवरी 2024 के 57,115 वाहनों से 5 फीसदी कम है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री जनवरी में बढ़कर 50,659 यूनिट हो गई जो जनवरी 2024 में 43,068 यूनिट थी.
दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.1% बढ़ी
सियाम ने कहा कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 2.1 फीसदी बढ़कर 15,26,218 यूनिट हो गई, जबकि जनवरी 2024 में यह 14,95,183 यूनिट थी. स्कूटर की बिक्री जनवरी 2025 में सालाना आधार पर 12.4 फीसदी बढ़कर 5,48,201 यूनिट हो गई. हालांकि, जनवरी में मोटरसाइकिल की बिक्री सालाना आधार पर 3.1 फीसदी घटकर 9,36,145 यूनिट रह गई. इस अवधि में मोपेड की बिक्री सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 41,872 यूनिट रही.
तिपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
बयान के अनुसार, कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 7.7 फीसदी बढ़कर 58,167 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल जनवरी में यह 53,991 यूनिट थी. मेनन ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय बजट में दीर्घकालिक आर्थिक ग्रोथ को प्राथमिकता देने की घोषणाएं, खासकर से पर्सनल इनकम टैक्स में बदलाव और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में कटौती से कंज्यूमर्स का भरोसा बढ़ाने और मोटर वाहन इंडस्ट्री में मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी.