scorecardresearch

Auto Sales: साल 2022 में रिकॉर्ड लेवल पर कारों की बिक्री, Maruti, Tata Motors जैसी कंपनियों को बूस्‍ट

Auto Sales 2022: साल 2022 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है.

Auto Sales 2022: साल 2022 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Auto Sales: साल 2022 में रिकॉर्ड लेवल पर कारों की बिक्री, Maruti, Tata Motors जैसी कंपनियों को बूस्‍ट

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की साल 2022 में बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 15.76 लाख यूनिट रही

Auto Sales in 2022 on Record High: साल 2022 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. इस दौरान पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की डोमेस्टिक सेल्‍स 23 फीसदी तक बढ़कर 37.93 लाख यूनिट के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की सप्‍लाई सुधरने के साथ ही डिमांड बढ़ने से इस साल वाहन कंपनियों ने डीलरों को अच्छी-खासी संख्या में वाहनों की सप्‍लाई की. खासकर एसयूवी कैटेगिरी में डिमांड काफी मजबूत रही है.

पिछले साल इंडस्‍ट्री का होलसेल डाटा 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 37.93 लाख यूनिट के साथ आलटाइम हाई पर पहुंच गया. इसका पिछला हाई लेवल साल 2018 में था, जब 33.3 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी.

Advertisment

Budget 2023: जनवरी में निवेशकों का डूबेगा पैसा? प्री बजट मंथ में शेयर बाजार के टूटने का रहा है ट्रेंड

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी की साल 2022 में बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 15.76 लाख यूनिट रही, जबकि 2021 में 13.64 लाख यूनिट बिकी थीं. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि सेमीकंडक्टर की उपलब्धता पहले से बेहतर है. एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है और यह कुल यात्री वाहन (पीवी) बिक्री का लगभग 42.3 फीसदी हो चुका है.

Toyota Innova HyCross MPV भारत में लॉन्च, 18.30 लाख से शुरू है कीमत, माइलेज, वारंटी और सेफ्टी फीचर्स की डिटेल

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भी 2022 में 5,52,511 यूनिट की अपनी हाइएस्‍ट घरेलू बिक्री दर्ज की. यह 2021 में 5,05,033 यूनिट की तुलना में 9.4 फीसदी अधिक है. एचएमआईएल के निदेशक (सेल्‍स, मार्केटिंग और सर्विसेज) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने उपभोक्ताओं के रुझान के अनुरूप एक मजबूत प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो पेश करते हुए अपनी हाइएस्‍ट घरेलू बिक्री दर्ज की है.

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि यात्री वाहन सेग्‍मेंट के लिए 2022 एक अहम साल रहा है. हमने इस दौरान 5,26,798 यूनिट सेल्‍स की. टाटा मोटर्स की पिछले महीने घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 13.4 फीसदी की बढ़त के साथ 40,043 यूनिट पर पहुंच गई. दिसंबर 2021 में यह संख्या 35,299 यूनिट थी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस अवधि में 1,60,357 यूनिट की कुल थोक बिक्री दर्ज की. यह 2021 में 1,30,768 यूनिट से 23 फीसदी अधिक रही. कंपनी ने कहा कि पिछले साल के दौरान हुई बिक्री पिछले एक दशक में कंपनी की सर्वाधिक थोक बिक्री रही. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की पिछले साल घरेलू बाजार में बिक्री भी 7 फीसदी बढ़कर 95,022 यूनिट रही.

रॉयल एनफील्ड

HCIL के निदेशक (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) युइची मुराता ने कहा कि होंडा सिटी और अमेज ने कंपनी के लिए वॉल्‍यूम बढ़ाना जारी रखा है और साल 2022 में मजबूत प्रदर्शन किया है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि कंपनी ने 2022 में कुल 53,721 यूनिट सेल्‍स की. यह 2021 की तुलना में दोगुनी से अधिक है. रॉयल एनफील्ड की पिछले महीने कुल बिक्री 7 फीसदी की गिरावट के साथ 68,400 यूनिट पर आ गयी.

Auto Sales Maruti Suzuki Tata Motors Royal Enfield Hyundai Motor India