/financial-express-hindi/media/post_banners/mvrKnCXaMSflcLNZCi6O.jpg)
The UVs continue to garner maximum consumer demand in PVs, overall passenger vehicles segment up nearly 92 percent. (Image: Stock Shots)
Auto Sales: देश भर में कारखानों से डीलरशिप तक ऑटोमोबाइल डिस्पैच में वित्त वर्ष 2022 में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं, टू-व्हीलर की बात करें तो इस सेगमेंट में पिछले 10 वर्षों में सबसे कम थोक बिक्री हुई है. ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने बुधवार को यह जानकारी दी. SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में सभी कैटेगरी में कुल थोक बिक्री घटकर 1,75,13,596 यूनिट रह गई, जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 1,86,20,233 था.
SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की डिस्पैच 10 वर्षों में सबसे कम थी. इसी तरह, पिछले वित्त वर्ष में 13% ग्रोथ के बावजूद पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 2017-18 और 2018-19 के स्तर से भी नीचे है. पिछले वित्त वर्ष में थ्री-व्हीलर डिस्पैच 19 वर्षों में सबसे कम हुई है. इसके अलावा, कमर्शियल व्हीकल की थोक बिक्री भी 2020-21 को छोड़कर पांच वर्षों में सबसे कम रही.
RR Kabel ने Luminous के घरेलू इलेक्ट्रिकल कारोबार का किया अधिग्रहण, IPO लाने का है इरादा
टू-व्हीलर सेल्स में 11 फीसदी की गिरावट
पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की डिस्पैच में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पैसेंजर व्हीकल (PV), कमर्शियल व्हीकल और थ्री-व्हीलर्स में 2020-21 के लो बेस की तुलना में बढ़ोतरी देखी गई. पिछले वित्त वर्ष में कुल 1,34,66,412 टू-व्हीलर डिस्पैच किए गए थे, जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 1,51,20,783 था. हालांकि, इस दौरान पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले वित्त वर्ष में कुल 30,69,499 पैसेंजर व्हीकल डिस्पैच किए गए, जबकि कोविड महामारी के दौरान 2020-21 में यह आंकड़ा 27,11,457 था. इसी तरह, पिछले वित्त वर्ष में 2,60,995 थ्री-व्हीलर्स बिके, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 2,19,446 था. इसके अलावा, कमर्शियल व्हीकल की थोक बिक्री भी 2020-21 में 5,68,559 यूनिट से बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 7,16,566 यूनिट हो गई.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us