/financial-express-hindi/media/post_banners/XTjdxYlAM8FaocGHbclR.jpg)
व्हीकल निर्माता कंपनियों द्वारा जल्दी डिलीवरी दिये जाने से सेल्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है.
Automobile Sales: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन की शुरूआत यानी सितंबर के महीने में ऑटोमोबाइल रिटेल सेल्स में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. एसोसिएशन ने कहा कि व्हीकल निर्माता कंपनियों द्वारा जल्दी डिलीवरी दिये जाने से सेल्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है. एसोसिएशन ने बताया कि कंपनियों द्वारा पहले के मुकाबले में गाड़ियों की डिलीवरी कम समय में की जा रही है, जिसकी वजह से डीलर कस्टमर्स को व्हीकल की डिलीवरी टाइम पर कर पा रहे हैं.
घर बैठे कर सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम, अपनाएं ये आसान 6 तरीके
आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सितंबर के महीने में रिटेल सेल्स के दौरान कुल 14,64,001 गाड़ियां बेची गई, जबकि पिछले साल सितंबर के महीने में कुल 13,19,647 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो 11 फीसदी अधिक है. एसोसिएशन के मुताबिक, ट्रैक्टर और कुछ तिपहिया trims को छोड़कर अन्य सेगमेंट जैसे कार, कमर्शियल व्हीकल और टू-व्हीलर की सेल्स में तेजी दर्ज की गई है.
इस साल सितंबर में 2,60,556 यात्री वाहनों की सेल्स हुई, जबकि पिछले साल सितंबर में यह आंकड़ा 2,37,502 रहा था. जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं टू-व्हीलर वाहनों की बात करें, तो पिछले साल सितंबर के महीने में 9,31,654 वाहनों की सेल्स हुई थी, जबकि इस साल सिंतबर में यह आंकड़ा 9 प्रतिशत इजाफे के साथ 10,15,702 रहा. पिछले साल सितंबर में 59,927 कमर्शियल व्हीकल की सेल्स हुई थी, जो इस साल सितंबर में 19% के इजाफे के साथ 71,233 रही है. वहीं सितंबर 2021 में 53,392 ट्रैक्टर्स की सेल्स हुई थी, जो इस साल 52,595 रही है.
महानवमी आज, कन्या पूजन, विसर्जन के शुभ मुहूर्त और विधि
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि पैसेंजर व्हीकल स्पेस में सितंबर के महीने में मारुति सुजुकी इंडिया की 1,03,912 कारों की सेल्स हुई, जो सितंबर 2021 में 99,276 रही थी. उन्होंने कहा कि अगर व्हीकल निर्माता कंपनियां ऐसे ही कम समय में वाहनों डिलीवरी करती रही, तो अक्टूबर में रिटेल सेल्स का आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है.
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा सेल्स करते हुए पिछले महीने 28,615 वाहनों की बिक्री की है, जबकि थ्री-व्हीलर सेगमेंट में बजाज ऑटो ने सबसे ज्यादा 19,474 गाड़ियों की बिक्री की.