scorecardresearch

ऑटो सेल्स: Maruti Suzuki ने सितंबर में बेचीं 30% ज्यादा कारें; स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल की बिक्री 47% बढ़ी

घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री 32.2 फीसदी बढ़कर 1,52,608 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,15,452 यूनिट रही थी.

घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री 32.2 फीसदी बढ़कर 1,52,608 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,15,452 यूनिट रही थी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Automobile sales, Maruti suzuki car sales increased by 30 pc in september 2020, toyota car sales, hyundai car sales, honda car sales, tata motors car sales

कंपनी ने सितंबर 2019 में 1,22,640 वाहन बेचे थे.

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की बिक्री सितंबर में 30.8 फीसदी बढ़कर 1,60,442 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने सितंबर 2019 में 1,22,640 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि सितंबर में बिक्री प्रदर्शन को पिछले साल के निचले आधार प्रभाव के लिहाज से देखा जाए. घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री 32.2 फीसदी बढ़कर 1,52,608 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,15,452 यूनिट रही थी.

सितंबर कंपनी की मिनी कारों अल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 35.7 फीसदी बढ़कर 27,246 यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 20,085 यूनिट रही थी. वहीं कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडलों की बिक्री 47.3 फीसदी बढ़कर 84,213 यूनिट पर पहुंच गई, जो सितंबर 2019 में 57,179 यूनिट रही थी. हालांकि, मिड साइज की सेडान सियाज की बिक्री इस दौरान 10.6 फीसदी घटकर 1,534 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,715 यूनिट रही थी.

निर्यात में 9% का इजाफा

Advertisment

मारुति के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 10.1 फीसदी बढ़कर 23,699 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 21,526 यूनिट का रहा था. सितंबर में कंपनी का निर्यात भी नौ फीसदी बढ़कर 7,834 यूनिट रहा, जो पिछले साल समान महीने में 7,188 यूनिट रहा था. कंपनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री 3,93,130 यूनिट रही है, जो पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव पर 16.2 फीसदी अधिक है.

होंडा कार्स की बिक्री में 10% का इजाफा

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की बिक्री में सितंबर माह में 9.7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. कंपनी की घरेलू बिक्री 10199 यूनिट की रही. सितंबर 2019 में होंडा ने भारत में 9301 वाहन बेचे थे. सितंबर 2020 में कंपनी का निर्यात 170 यूनिट का रहा.

हुंडई की बिक्री 3.8% बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री सितंबर महीने में 3.8 फीसदी बढ़कर 59,913 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने सितंबर 2019 में 57,705 वाहन बेचे थे. हुंडई की घरेलू बिक्री सितंबर 2019 की 40,705 यूनिट की तुलना में 23.6 फीसदी बढ़कर 50,313 यूनिट पर पहुंच गयी. हालांकि, इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल सितंबर की 17 हजार यूनिट की तुलना में 43.5 फीसदी घटकर 9,600 यूनिट पर आ गया.

Renault Triber हुई 13000 रु तक महंगी, अब ये हैं नई कीमतें

टोयोटा को 20% का झटका

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की घरेलू बाजार में बिक्री सितंबर में 20.45 फीसदी घटकर 8,116 यूनिट रह गई. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 10,203 वाहन बेचे थे. टीकेएम ने बयान में कहा कि अगस्त की तुलना में हालांकि उसकी बिक्री सितंबर में 46 फीसदी बढ़ी है. अगस्त में कंपनी ने 5,555 वाहन बेचे थे. टीकेएम के वाइस प्रेसिडेंट (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा, ‘‘अब हमारी मांग बढ़ रही है और साथ ही हमारे डीलरों का भरोसा बढ़ रहा है. पिछले कुछ माह की तुलना में हमारे ऑर्डरों में 14 से 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.’’ सोनी ने कहा कि सितंबर में हमने अर्बन क्रूजर को पेश करने की घोषणा की थी. इस वाहन के लिए बुकिंग खुलने के बाद ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री 17% गिरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री सितंबर में 17 फीसदी गिरकर 35,920 वाहन रही. वहीं कंपनी की ट्रैक्टर इकाई की बिक्री इस दौरान 17 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल कंपनी ने इसी माह में 43,343 वाहनों की बिक्री की थी. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की घरेलू बिक्री 16 फीसदी गिरकर 34,351 वाहन रही, जबकि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 40,692 वाहन बेचे थे. इस दौरान कंपनी का निर्यात 41 फीसदी घटकर 1,569 वाहन रहा, जो पिछले साल इसी माह में 2,651 वाहन था. समीक्षावधि में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री चार फीसदी बढ़कर 14,857 वाहन रही, जबकि वाणिज्यिक वाहन की बिक्री 18,907 यूनिट रही.

MG Motor की बिक्री गिरी

सितंबर में MG Motor इंडिया की बिक्री 2.72 फीसदी गिरकर 2537 यूनिट की रही. कंपनी सितंबर 2019 में 2608 गाड़ियां बेची थीं. MG Motor का कहना है कि सितंबर में बिक्री को झटका श्राद्ध और अधिक मास के चलते लगा है.

Kia Motors ने की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री

किया मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री सितंबर 2020 में दर्ज की है. पिछले माह कंपनी ने 18,676 गाड़ियां बेचीं, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान किया सोनेट का रहा. किया मोटर्स की कारों की सितंबर में बिक्री, पिछले साल इसी माह में हुई बिक्री से 147 फीसदी ज्यादा है. किया सोनेट को 18 सितंबर 2020 को लॉन्च किया गया है. लॉन्च के केवल 12 दिनों के अंदर किया सोनेट की 9266 यूनिट बिक गईं. वहीं किया मोटर्स के दूसरे मॉडल सेल्टोस की सितंबर माह में 9079 यूनिट बिकीं.

Maruti Suzuki Toyota India