/financial-express-hindi/media/post_banners/XdBNR3ASpenwbBfnMpE1.jpg)
Representational image (Image: Reuters)
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की बिक्री अक्टूबर में 18.9 फीसदी बढ़कर 1,82,448 यूनिट पर पहुंच गई. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,53,435 वाहन बेचे थे. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 19.8 फीसदी बढ़कर 1,72,862 यूनिट पर पहुंच गई, जो अक्टूबर 2019 में 1,44,277 यूनिट रही थी. समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मिनी कारों अल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री मामूली घटकर 28,462 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 28,537 यूनिट रही थी.
कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों जैसे स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 19.2 फीसदी बढ़कर 95,067 यूनिट पर पहुंच गई, जो अक्टूबर 2019 में 75,094 यूनिट रही थी. अक्टूबर में सियाज मॉडल की बिक्री 40 फीसदी घटकर 1,422 यूनिट रह गई, जो पिछले साल समान महीने में 2,371 यूनिट रही थी. हालांकि, कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 9.9 फीसदी बढ़कर 23,108 यूनिट से 25,396 यूनिट पर पहुंच गई. अक्टूबर में कंपनी का निर्यात 4.7 फीसदी बढ़कर 9,586 यूनिट रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 9,158 यूनिट था.
MG मोटर की बिक्री में 6% का इजाफा
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अक्टूबर में छह फीसदी बढ़कर 3,750 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 3,536 वाहन बेचे थे. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी एसयूवी हेक्टर की बिक्री का आंकड़ा अक्टूबर में 3,625 यूनिट पर पहुंच गया. यह इस वाहन की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. सितंबर 2020 में हेक्टर की बिक्री 2,410 यूनिट रही थी. इस तरह सितंबर की तुलना में अक्टूबर में हेक्टर की बिक्री में 50 यूनिट की वृद्धि हुई है. कंपनी ने कहा कि उसकी हाल में पेश प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस वाहन के लिए अब तक 2,000 बुकिंग मिल चुकी हैं. एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री) राकेश सिदाना ने कहा, ‘‘हमें वृद्धि का यह रुख दिवाली की वजह से नवंबर में भी जारी रहने की उम्मीद है. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम आपूर्ति बढ़ा रहे हैं.’’
Toyota की बिक्री 1.87% घटी
अक्टूबर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री को 1.87 फीसदी का झटका लगा और यह 12373 यूनिट पर आ गई. कंपनी ने अक्टूबर 2019 में 12610 वाहन बेचे थे. टोयोटा का कहना है कि सितंबर 2020 में बेचे गए 8116 वाहनों की तुलना में अक्टूबर में बिक्री 52 फीसदी ज्यादा रही. कंपनी का कहना है कि अक्टूबर माह मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे अच्छा माह साबित हुआ है.
Honda ने उतारा CR-V का स्पेशल एडिशन, कीमत 29.5 लाख; मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचर्स
होंडा की बिक्री 8% बढ़ी
होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 8.3 फीसदी बढ़कर 10,836 वाहन रही. पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 10,010 कारों की बिक्री की थी. कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर में उसका निर्यात 84 यूनिट का रहा.
Hyundai की अब तक की सबसे ज्यादा मंथली डॉमेस्टिक सेल्स
हुंडई मोटर इंडिया का कहना है कि अक्टूबर माह में उसकी बिक्री 8.2 फीसदी बढ़कर 68835 यूनिट की रही. अक्टूबर 2019 में कंपनी की कुल बिक्री 63610 यूनिट रही थी. कंपनी ने बयान में कहा कि हुंडई ने अक्टूबर में अब तक की सबसे ज्यादा मंथली डॉमेस्टिक सेल्स दर्ज की है, जो कि 56605 यूनिट है. यह पिछले साल अक्टूबर से 13.2 फीसदी ज्यादा है. इससे पहले कंपनी की सबसे ज्यादा मंथली डॉमेस्टिक सेल्स अक्टूबर 2018 में हुई थी, जब बिक्री का आंकड़ा 52001 यूनिट रहा था. अक्टूबर 2020 में हुंडई का एक्सपोर्ट 10.1 फीसदी घटकर 12230 यूनिट पर आ गया, जो पिछले साल अक्टूबर में 13600 यूनिट था.
महिन्द्रा की बिक्री को 14% का झटका
अक्टूबर माह में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री को 14.52 फीसदी का झटका लगा है. गुजरे माह कंपनी की कुल बिक्री 44359 यूनिट की रही. अक्टूबर 2019 में महिन्द्रा ने 51896 यूनिट बेची थीं. घरेलू बाजार में बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 18622 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2019 में 18460 यूनिट थी. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में महिन्द्रा ने घरेलू बाजार में 3118 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 4151 वाहन बेचे थे. यह 56 फीसदी की गिरावट है. अक्टूबर में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का एक्सपोर्ट 25 फीसदी गिरकर 2021 यूनिट रहा, जो पिछले साल 2703 यूनिट का था.
नवरात्रि में जमकर हुई बिक्री
मारुति सुजुकी इंडिया हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों की खुदरा बिक्री इस साल नवरात्रि में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बेहतर रही है. इन कंपनियों का कहना है कि इस साल नवरात्रि के दौरान पिछले कुछ माह की दबी मांग के चलते उनकी बिक्री में उछाल आया है. नवरात्रि के दस दिन (दशहरा सहित) की अवधि के दौरान किया मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और होंडा कार्स की बिक्री भी अच्छी रही है.
मारुति की बिक्री नवरात्रि में 27 फीसदी बढ़कर 96,700 यूनिट पर पहुंच गई. पिछले साल इस अवधि में मारुति की बिक्री 76,000 वाहन रही थी. नवरात्रि में हुंडई मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 26,068 यूनिट पर पहुंच गई. वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री 90 फीसदी बढ़कर 10,887 यूनिट रही, जो पिछले साल इस अवधि में 5,725 यूनिट इकाई रही थी. नवरात्रि की दस दिन की अवधि के दौरान किया मोटर्स की बिक्री 224 फीसदी बढ़कर 11,640 यूनिट पर पहुंच गई. वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की बिक्री में 13 फीसदी का उछाल आया और यह 5000 यूनिट की रही.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ (ऑटोमोटिव खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘इस साल नवरात्रि पर एसयूवी श्रेणी में हमारी बुकिंग 41 फीसदी बढ़ी है. कुल मिलाकर (पिकअप और छोटे वाणिज्यिक वाहन सहित) हमारी बिक्री पिछले साल की समान अवधि से करीब 20 फीसदी अधिक रही है.’’ होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि नवरात्रि पर उसकी खुदरा बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Input: PTI