/financial-express-hindi/media/post_banners/OqRHJlO6UMERlFV0r7Gh.jpg)
Across the three mediums, TV topped with 54% share of category ad insertions followed by radio and print with 41% and 5% share respectively.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2OxTeI3B9fPSx0vs9SAg.jpg)
साल 2019 वाहन इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. फरवरी माह से मंदी की मार झेल रही इंडस्ट्री में अक्टूबर की फेस्टिव सेल के बाद तेजी आती दिख रही थी. लेकिन दिसंबर 2019 के बिक्री आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. पिछले माह मारुति और महिन्द्रा ने जहां बिक्री में मामूली तेजी दर्ज की, वहीं हुंडई को गिरावट झेलनी पड़ी है.
दिसंबर माह में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है, वहीं कुल बिक्री में 3 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि रही है. एमजी मोटर इंडिया की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर महीने में हेक्टर की 3,021 यूनिट की खुदरा बिक्री की है, जबकि नवंबर महीने में यह बिक्री 3,239 यूनिट की रही थी. कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि जुलाई से वाहनों की डिलीवरी शुरू करने के बाद से कंपनी ने कुल 15,930 यूनिट की बिक्री की है.
MG ZS की शुरू होने वाली है बिक्री
कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक SUV MG ZS की देश में बिक्री जनवरी महीने से शुरू होगी. यह भारतीय बाजार में उसकी दूसरी कार है. कंपनी के पास अभी देश में 150 से अधिक सेवा केंद्र हैं और कंपनी की योजना इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर मार्च 2020 तक 250 करने की है.
महिंद्रा की घरेलू वाहन बिक्री 1% बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की घरेलू बाजार में वाहन बिक्री दिसंबर महीने में एक फीसदी बढ़ी है. यात्री और यूटिलिटी वाहनों की बढ़ी बिक्री ने कंपनी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में आई गिरावट के प्रभाव को कम कर दिया. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि दिसंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में वाहन बिक्री बढ़कर 37,081 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी महीने में उसने 36,690 वाहन बेचे थे. इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री चार फीसदी बढ़कर 15,691 यूनिट, जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 15,225 यूनिट पर पहुंच गई.
अर्थव्यवस्था में सुस्ती और ग्रामीण खपत कम होने से कमर्शियल वाहन बिक्री पांच फीसदी गिरकर 16,018 यूनिट की रह गई. निर्यात 30 फीसदी गिरकर 2,149 वाहन रह गया. इससे कंपनी की कुल बिक्री एक फीसदी गिरकर 39,230 वाहन रह गई.
हुंडई की बिक्री 10% गिरी
हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री दिसंबर में 9.9 फीसदी गिर गई. कंपनी ने दिसंबर में 50,135 वाहन बेचे, जबकि दिसंबर 2018 में बिक्री 55,638 वाहनो की रही थी. हुंडई की घरेलू बाजार में बिक्री 9.8 फीसदी गिरकर 37,953 वाहन पर आ गई, जो पिछले साल दिसंबर में 42093 वाहनों की थी. कंपनी का निर्यात 10.06 फीसदी गिरकर 12182 वाहन का रहा. 2019 में हुंडई की कुल बिक्री 2.6 फीसदी कम होकर 6,91,460 यूनिट रही, जो एक साल पहले 710,012 यूनिट थी.