/financial-express-hindi/media/post_banners/6WC63qz3i723CQtvKYr4.jpg)
ग्राहक कार खरीदने के लिए आसानी से ऑनलाइन फाइनेंस प्राप्त कर सकेंगे.
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ऑटो रिटेल फाइनेंसिंग के लिए हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत बैंक, हुंडई ग्राहकों को सीधे कंपनी के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म 'क्लिक टू बाई' पर कार लोन उपलब्ध कराएगा. इससे शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के ग्राहक आसानी से कार खरीदने के लिए ऑनलाइन फाइनेंस प्राप्त कर सकेंगे.
जारी किए गए बयान में एक्सिस बैंक में प्रेसिडेंट व रिटेल लेंडिंग व पेमेंट्स हेड सुमित बाली ने कहा कि हम हुंडई मोटर्स के साथ साझेदारी कर और ग्राहकों को ऑनलाइन फाइनेंसिंग की क्विक व परेशानी रहित प्रक्रिया उपलब्ध कराकर बेहद खुश हैं. बैंक ने सुनिश्चित किया है कि ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड लोन सीधे हुंडई प्लेटफॉर्म पर ही मिल सकें. मौजूदा कोरोना काल में यह पहल सुनिश्चित करेगा कि कस्टमाइज्ड फाइनेंस प्रॉडक्ट्स सभी ग्राहकों को डिजिटली उपलब्ध हों.
होंडा टूव्हीलर लाई VRS, पात्र कर्मचारी पा सकेंगे 72 लाख रु तक; 23 जनवरी तक आवेदन
नई शुरुआत की दिशा में कदम
हुंडई मोटर इंडिया में कॉरपोरेट प्लानिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर W S Oh ने कहा कि एक्सिस बैंक के साथ हमारी साझेदारी एक नई शुरुआत की दिशा में कदम है. ग्राहकों के लिए हुंडई के क्लिक टू बाई प्लेटफॉर्म पर आकर्षक ऑनलाइन फाइनेंस डील्स रहेंगी. क्लिक टू बाई को जून 2020 में लॉन्च किया गया था. हुंडई के इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 70 लाख विजिटर्स आ चुके हैं और 47000 रजिस्ट्रेशंस हो चुके हैं.