/financial-express-hindi/media/post_banners/TrrBERmcLhN0UVG7pGjK.jpg)
बजाज ऑटो ने पिछले महीने भारत में 1,81,828 दोपहिया वाहनों की बिक्री की. सालाना आधार पर कंपनी ने 95 फीसदी और मासिक आधार पर 19.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बीते महीने यानी अप्रैल 2023 के बिक्री के आंकड़ें जारी किए. टू-व्हीलर बनाने वाली पुणे की कंपनी ने इस साल अप्रैल के महीने देश के भीतर 1,81,828 बाइक्स बेची. सालाना आधार पर बिक्री के मामले में बजाज ऑटो 95 फीसदी बढ़ोतरी हासिल की है. हालांकि इसके निर्यात में सालाना आधार पर 44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने पिछले महीने 1,06,157 बाइक्स बेची थी. बिक्री के सभी आंकड़ें नीचे लिस्ट में शामिल है.
बजाज ऑटो ने पिछले महीने भारत में 1,81,828 दोपहिया वाहनों की बिक्री की. सालाना आधार पर कंपनी ने 95 फीसदी और मासिक आधार पर 19.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल समान अवधि यानी अप्रैल 2022 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 93,233 टू-व्हीलर बेची थी. मार्च 2023 में कंपनी की 1,52,287 टू-व्हीलर बिकीं थी. निर्यात के मामले में बजाज ऑटो ने पिछले महीने 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की लेकिन सालाना आधार पर 44 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. बजाज ऑटो ने हाल ही में FY23 के परिणामों की घोषणा की और कंपनी ने 5,628 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट के साथ अपना हाईएस्ट फाइनेंशियल परफार्मेंस दर्ज की है. भारतीय बाजार में बजाज ऑटो की सबसे ज्यादा बिकने वाली पल्सर टॉप पर रही इसके बाद प्लेटिना, CT, चेतक इलेक्ट्रिक, एवेंजर और डोमिनार(Dominar) का नाम दर्ज है. मौजूदा वक्त में बाजार में पल्सर ब्रांड के 11 बाइक्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
TVS मोटर की कुल बिक्री में भी उछाल
TVS मोटर के टू-व्हीलर की बिक्री अप्रैल 2023 में 4 फीसदी बढ़कर 306,224 रही. जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 295,308 टू-व्हीलर बेची थी. दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल 2023 में 5 फीसदी की बढ़त के साथ 294,786 रही. जबकि अप्रैल 2022 में कुल 280,022 दोपहिया वाहन बिकीं थी. घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 232,956 यूनिट रही, एक साल पहले समान अवधि में 180,553 यूनिट थी.
TVS मोटरसाइकिल ने अप्रैल 2023 में 152,365 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि अप्रैल 2022 में 139,027 मोटरसाइकिल बिकीं थी. कंपनी ने इस साल अप्रैल महीने में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. टीवीएस स्कूटर की बिक्री अप्रैल 2023 में 5 फीसदी की बढ़त के साथ 107,496 यूनिट रही जबकि अप्रैल 2022 में टीवीएस ने 102,209 स्कूटर बेची थी.
TVS iQube ने कुल 1,00,000 यूनिट की बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने पुष्टि की कि iQube Electric ने सफलतापूर्वक AIS156 चरण 2 में परिवर्तन कर लिया है. TVS iQube इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2023 में 6,227 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जबकि अप्रैल 2022 में 1,420 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी के मुताबिक AIS156 परिवर्तन और सप्लाई चेन में चुनौतियों के कारण अप्रैल 2023 का प्रोडक्शन स्थिर रहा और कंपनी को भरोसा है कि मई महीने से इसमें तेजी आएगी. TVS की कुल निर्यात बिक्री अप्रैल 2023 में 71,663 इकाई रही, जबकि अप्रैल 2022 में यह 113,427 इकाई थी. अप्रैल 2022 में 99,489 इकाइयों की तुलना में अप्रैल 2023 में दोपहिया वाहनों का निर्यात 61,830 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई. कंपनी की थ्री-व्हीलर आर्म ने अप्रैल 2023 में 11,438 इकाइयों की बिक्री दर्ज की जबकि अप्रैल 2022 में 15,286 इकाइयों की बिक्री हुई थी.