scorecardresearch

Bajaj Chetak E-scooter Booking: बजाज चेतक ई-स्कूटर की बुकिंग आज से शुरू, जानिए किन शहरों से हुई शुरुआत

Bajaj Chetak E-scooter Booking: बजाज चेतक और अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला ओला के ई-स्कूटर से होगा.

Bajaj Chetak E-scooter Booking: बजाज चेतक और अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला ओला के ई-स्कूटर से होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Bajaj Chetak electric scooter bookings to open for these 3 cities tomorrow All details

बजाज के ई-स्कूटर को फुल चार्ज करने पर इको मोड में 95 किमी तक का सफर कर सकते हैं.

Bajaj Chetak E-scooter Booking: बजाज चेतक के नए ई-स्कूटर की आज 22 जुलाई को बुकिंग शुरू हो गई.  हालांकि अभी बुकिंग देश के सिर्फ तीन शहरों के लिए ही खुली है. ये तीन शहर हैं मैसूर, मैंगलोर और औरंगाबाद. यानी कि अगर आप इन तीनों में किसी भी शहर में रहते हैं तो आप बजाज के ई-स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं. इसकी बुकिंग कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है.

बजाज चेतक और अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट में ओला के ई-स्कूटर से भिड़ंत होगी. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लोगों के क्रेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक बुकिंग शुरू होने के पहले 24 घंटे के भीतर ही इसे करीब 1 लाख ऑर्डर मिल गए.

Advertisment

Ola Electric Scooter: ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर आ सकती है 10 रंगों में, कंपनी के सीईओ ने दिए हिंट्स

एक चार्जिंग में 95 किमी तक का सफर

बजाज चेतक स्कूटर को 3.8 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए पॉवर मिलती है. इस मोटर से 5 हॉर्स पॉवर का पॉवर और 16.2Nm का टॉर्क जेनेरेट हो सकता है. इस मोटर के अलावा बजाज के ई-स्कूटर में 3kWh लिथियम-ऑयन बैटरी लगा हुआ है जिसे फुल चार्ज करने पर इको मोड में 95 किमी तक का सफर कर सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकडड़ सकती है. बजाज ऑटो का लक्ष्य अगले साल 2022 तक देश के 24 से अधिक शहरों में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने का है.

July 2021 car discounts: Honda Amaze, City, Jazz पर 57 हजार रुपये से ज्यादा के बेनेफिट्स, जानें डिटेल

नागपुर में ये है प्राइस और टोकन अमाउंट

जानकारी के मुताबिक बजाज ऑटो ने हाल ही में नागपुर में चेतक को लांच किया था. 2 हजार रुपये के टोकन अमाउंट में चेतक की बुकिंग ओपन है. नागपुर में बजाज चेतक के उर्बेन वैरिएंट की कीमत 1,42,988 रुपये और प्रीमियम वैरिएंट्स की कीमत 1,44,987 रुपये रखी गई है. ये एक्स-शोरूम प्राइस हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आज जिन तीन शहरों के लिए बुकिंग शुरू होनी है, उनके लिए भी टोकन अमाउंट और बाइक की प्राइस यही रहनी है.

(Article: Pradeep Shah)

Bajaj