/financial-express-hindi/media/post_banners/Xl07NZwYTNomyH2l8EZz.jpg)
Bajaj CT 125X की खास बात यह है कि 125सीसी सेग्मेंट में यह सबसे सस्ती बाइक है. इसकी प्राइस 71354 रुपये (दिल्ली, एक्स-शोरूम प्राइस) है और यह अच्छे फीचर्स के साथ लैस भी है.
Bajaj CT 125X Features: दिग्गज बाइक कंपनी बजाज (Bajaj) ने गुरुवार को CT 125X मॉडल लॉन्च किया और इसकी खास बात यह है कि 125सीसी सेग्मेंट में यह सबसे सस्ती बाइक है. इसकी प्राइस 71354 रुपये (दिल्ली, एक्स-शोरूम प्राइस) है और यह अच्छे फीचर्स के साथ लैस भी है. इसमें वही इंजन है जो बजाज की डिस्कवर 125 में था. हालांकि डिस्कवर 125 अब मार्केट में नहीं आ रही है. यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है-एबोनी ब्लैक विद रेड डिकाल्स, एबोनी ब्लैक विद ब्लू डिकाल्स और एबोनी ब्लैक विद ग्रीन डिकाल्स.
Honda Shine Celebration Edition लॉन्च, शुरुआती कीमत 78,878 रुपये, नए वर्ज़न में क्या है खास
BAJAJ CT 125X की खास बातें
- बजाज की इस बाइक में 124.4 सीसी का इंजन है जिसमें 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर है. यह अधिकतम 8 हजार आरपीएम पर 10.9 Ps का पॉवर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है.
- इंजन को तेल सप्लाई करने के लिए इसमें पारंपरिक फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम की बजाय इंटेलीजेंट कार्बुरेटर है.
- इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है जिसका पैटर्न डाउन शिफ्टिंग है.
- इसमें यूएसबी फीचर है.
- स्पीडोमीटर एनालॉग है.
- ट्यूबलेस टॉयर.
- इसमें राउंडर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक ऑब्जर्वर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं.
Maruti Suzuki Swift CNG खरीदने का बना रहे हैं मन? जान लें इससे जुड़ी तमाम बातें जो इसे बनाती है खास
मार्केट में इन बाइक से होगी भिड़ंत
बजाज की सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में सबसे सस्ती बाइक है. मार्केट में इसकी अन्य कंपनियों से तुलना करें तो 125सीसी के सेग्मेंट में इसकी भिड़ंत टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर से कंपटीशन करेगी. इसके अलावा इसका कंपटीशन 125सीसी सेग्मेंट में होंडा की एक्टिवा से भी होगी. बजाज सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में अन्य बाइक्स को किस तरह की टक्कर दे पाती है, यह फेस्टिव सीजन में पता चल जाएगा जिस समय अधिकतर लोग खरीदारी पर जोर देते हैं.