/financial-express-hindi/media/post_banners/Pu2FVMfoAHLZXnFTdL9k.jpg)
Bajaj Chetak Electric Discount: कीमतों में की गई कटौती का लाभ सीमित समय के लिए उपलब्ध है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Bajaj Drops Prices for Chetak Electric scooter Rs 1.30 lakh: फेस्टिव सीजन के दस्तक देने से पहले बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Bajaj Chetak e-Scooter) की कीमतों में भारी कटौती की है. बैटरी के पावर से चलने वाला ई-स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक बेंगलुरू में 1.30 लाख रुपये के एक्सशोरूम कीमत में उपलब्ध है. कीमतों में की गई कटौती का लाभ सीमित समय के लिए उपलब्ध है. ई-स्कूटर को कंपनी फेस्टिवल सेलिब्रेशन के तहत ओरिजनल कीमत से 10000 रुपये से 12000 रुपये कम दाम में बेच रही है.
बजाज की तरफ से अभी तक इस ऑफर की निश्चित समयावधि का खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने साल 2020 में अपने चेतक स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में रिलॉन्च किया था. ग्राहकों को बजाज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद आया. हालांकि ग्राहक आधार सीमित है. बजाज का इरादा है, आने वाले दिनों में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को टियर 2 और टियर 3 शहरों तक ले जाना है.
Bajaj Chetak e-Scooter: बैटरी, चार्जिंग टाइम और रेंज
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रशलेस DC मोटर दिया गया है जो अधिकतम 4.08 kW पवार और 16 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 60.3Ah कैपेसिटी की लिथियम-आयन बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर 'इको' मोड में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 108 किलोमीटर रेंज देने सक्षम है. कन्वेंशनल 5A पावर सॉकेट के इस्तेमाल से ई-स्कूटर के बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसे सिर्फ एक घंटे में 25 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.
Bajaj Chetak e-Scooter: फीचर और हार्डवेयर
फीचर के लिहाज से देखें तो बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐप-आधारित नोटिफिकेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से दिए गए हैं. हार्डवेयर की बात करें तो इसमें सिंगल-साइड फ्रंट सस्पेंशन, रियर मोनोशॉक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं.