/financial-express-hindi/media/post_banners/NvKFHhybNMRtVnFm6FyK.jpg)
नई बजाज पल्सर N150 पर एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से करीब 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज देने सक्षम है.
Bajaj Pulsar N150 Launched at Rs 1.18 Lakh: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने लाइनअप में एक और पल्सर जोड़ा है. नई बाइक पल्सर N150 है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष (FY24) के अंत तक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज की ओर से 6 नई पल्सर लॉन्च की जानी है. जिनमें से पल्सर N150 (Bajaj Pulsar N150) के रूप में पहली बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की जा चुकी है. नई बजाज पल्सर की कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
बजाज के पल्सर लाइनअप में नई बाइक 13वीं मॉडल है. यह 150cc सेगमेंट में ओरिजनल पल्सर 150 और पल्सर P150 के बाद तीसरी पल्सर है. अभी तक बजाज ने ये जानकारी नहीं दी है कि पल्सर लाइनअप में नई बाइक शामिल हो जाने के बाद से कंपनी अपनी मौजूदा पल्सर में से किसी एक को हटाएगी या नहीं.
Bajaj Pulsar N150: इंजन और माइलेज
बजाज पल्सर P150 की तरह नई पल्सर N150 में सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक 149.68cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 14.3 bhp पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. लेटेस्ट पल्सर N150 की फ्यूल एफीशिएंसी (fuel efficiency) पुरानी पल्सर 150 के समान है. कंपनी का दावा है कि नई बजाज पल्सर N150 पर एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से करीब 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज देने सक्षम है. वजन की बात करें तो पल्सर N160 के मुकाबले नई बजाज पल्सर 7 किलोग्राम हल्का है.
Bajaj Pulsar N150: फीचर्स
सस्पेंशन ड्यूटी की बात करें तो आरामदायक सफर के लिए बजाज पल्सर N150 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनो-शॉक संस्पेशन दिया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से देखें तो बाइक को नियंत्रित करने के लिए फ्रंट साइड में 240 मिमी का डिस्क और रियर साइड में 130 मिमी का ड्रम मिलते हैं. कंट्रोल में मदद के लिए सिंगल-चैनल एबीएस भी दिया गया है.