/financial-express-hindi/media/post_banners/sWxOYe9gxulQT1qnFf7s.jpg)
Bajaj's Triumph Speed 400 and Scrambler 400X: आइये जानते हैं क्या है इनकी खासियत.
Bajaj's Triumph Speed 400 and Scrambler 400X: बजाज की मोस्ट-अवेटेड ट्रायम्फ मोटरसाइकिलें कब लॉन्च होंगी इसका खुलासा हो गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) और स्क्रैम्बलर 400 एक्स (Scrambler 400X price) से पर्दा उठ गया है. कंपनी ने लंदन में अपनी वैश्विक शुरुआत की है और भारत में इसका लॉन्च 5 जुलाई, 2023 को होगा. बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी के तहत और इनका निर्माण भारत में बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा. अगर आप भी मस्क्युलर और स्पोर्टी दिखने वाली कोई गाड़ी की तलाश में हैं तो ये टू-व्हीलर आपके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है इनकी खासियत.
Triumph Speed 400, Scrambler 400 X: इंजन और गियरबॉक्स
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 मोटर 8,000 RPM पर 39.5 bhp और 6,500 RPM पर 37.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और उन्हें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है. दूसरी तरफ अभी इसके प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है. इन गाड़ियों को लेकर बजाज काफी उत्साहित है. कंपनी का टारगेट अगले दो सालों देश के विभिन्न शहरों में 120 शहरों को खोलना है.
Also Read: टेलिकॉम सेक्टर की राह पर एविएशन सेक्टर, क्या दो ही खिलाड़ियों में रह जाएगा मुकाबला?
ट्रायम्फ स्पीड 400, स्क्रैम्बलर 400 एक्स: हार्डवेयर और फीचर्स
ट्रायम्फ की नई 400cc मोटरसाइकिलें हाइब्रिड स्पाइन फ्रेम पर बनाई गई हैं. इनमें 43mm अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. इसके अलावा दोनों तरफ ब्दोहरे चैनल एबीएस के साथ डिस्ब्रेक भी देखने को मिलता है. स्क्रैम्बलर 400 एक्स में एबीएस स्विचेबल है और दोनों में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है. सुविधाओं की बात करें तो ये एक एलईडी हेडलैंप, एलसीडी और अधिक के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को सपोर्ट करते हैं.