/financial-express-hindi/media/post_banners/ivyPQtStNOhfCdOkFeY3.jpg)
Battery Swapping: पेट्रोल-डीजल बेचने वाली सरकारी तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने होंडा मोटर (Honda Motor) से हाथ मिलाया है. इस साझेदारी से देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा. दोनों कंपनियों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बैट्री स्वैपिंग स्टेशंस सेट अप करने के लिए यह साझेदारी की है.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने आज मंगलवार 9 अगस्त को जानकारी दी है कि होंडा मोटर की सब्सिडियरी होंडा पॉवर पैक एनर्जी इंडिया और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की साझेदारी में 6 अगस्त को बेंगलूरु में पुराने एयरपोर्ट रोड पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर ऐसा पहला ई-स्वैप स्टेशन शुरू किया गया है. बेंगलूरु में एक साल के भीतर 70 से अधिक ऐसे ई-स्वैप स्टेशन खोलने की योजना है और इसके बाद अन्य शहरों में इसे खोला जाएगा.
Income Protection Plan लेने के क्या हैं फायदे? समझें कैसे करता है यह काम
2 मिनट में बदल जाएगी बैट्री
गाड़ी में तेल खत्म होने पर इसे मिनटों में भरवाया जा सकता है लेकिन इतनी तेजी से इलेक्ट्रिक बैट्री दोबारा चार्ज नहीं हो सकती है. हालांकि इसके विकल्प के तौर पर बैट्री स्वैपिंग है जिसकी शुरुआत बेंगलूरु से हो चुकी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ग्राहक अपनी डिस्चार्ज बैट्री को ई-स्वैप स्टेशन पर जाकर महज दो मिनट में फुल्ली चार्जड बैट्री से बदल सकेंगे. देश में बिकने वाली 90 फीसदी से अधिक गाड़ियां दोपहिया और तिपहिया हैं. इन गाड़ियों की डिजाइन साधारण और बैट्री पैक छोटे हैं, जिसके चलते बैट्री स्वैपिंग की शुरुआत इनसे हो रही है.
बिना क्वालिटी सर्टिफिकेट आटा, मैदा और सूजी के निर्यात पर रोक, इस दिन से लागू होंगे प्रावधान
बैट्री उधार देने की भी सुविधा
इस बैट्री स्वैपिंग स्टेशन पर न सिर्फ अपनी डिस्चार्ड बैट्री को फुल्ली चार्ज्ड बैट्री से बदलने की सुविधा है बल्कि इस बैट्री-ऐज-ए-सर्विस (Baas) मॉडल के तहत आप यहां बैट्री को उधार भी रखवा सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि आप गाड़ी से अलग कंपोनेंट के तौर पर बैट्री को यहां जमा करवा सकते हैं. इसका फायदा आपको इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते समय इसकी खरीद प्राइस में कटौती के रूप में मिलेगा.
(इनपुट: पीटीआई)