scorecardresearch

Best Mileage Car: खरीदना चाहते हैं बेस्ट माइलेज कार, 20 लाख में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली शानदार कार

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की तलाश कर रहे हैं जिनकी माइलेज 20 किमी प्रति लीटर से अधिक हो तो इस लिस्ट को देखकर नई कार खरीदने का फैसला कर सकते हैं.

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की तलाश कर रहे हैं जिनकी माइलेज 20 किमी प्रति लीटर से अधिक हो तो इस लिस्ट को देखकर नई कार खरीदने का फैसला कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Big Discounts on Hyundai cars, Upto Rs 1 lakh off on Hyundai cars, Hyundai Grand i10, Hyundai Verna, Hyundai Tucson, Hyundai Xcent, हुंडई की कारों भारी डिस्काउंट, ग्रांड आई10, वेरना, टुंसा, एक्सेंट, एलांट्रा

इन कारों को 20 लाख रुपये के बजट में खरीदा जा सकता है.

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी, टोयोटा, होंडा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई जैसी देसी-विदेशी कंपनियों ने अच्छी माइलेज वाली कारें पेश की हैं. हाल ही सामने आए आकड़ें बताते हैं कि इन कंपनियों के ज्यादातर मॉडल्स की मांग बाजार में अच्छी है. बेहतर लुक और शानदार खूबियों के कारण इन कंपनियों की कारें खरीदारों को आकर्षित करती हैं. अगर आप भी फरवरी में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो माइलेज के मामले में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इन कारों को एक नजर देख सकते हैं. इन कारों को 20 लाख रुपये के बजट में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इन कारों के बारे में..

होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid eHEV)

Honda City e HEV Obsedian Blue V3 Web

Advertisment

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली होंडा सिटी हाइब्रिड कार दिल्ली में 18.93 लाख के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. सिटी हाइब्रिड 98 PS 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है, जो संयुक्त रुप से 126PS का पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स है. कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह कार 27.13 किमी (ARAI सर्टिफाइड) माइलेज देने में सक्षम है.


हुंडई वरना (Hyundai Verna)

Hyundai Verna Web

भारती बाजार में हुुंडई वरना 11 लाख से 17.42 लाख के बीच की कीमत में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली हुुंडई वरना एक लीटर पेट्रोल के इस्तेमाल पर 19.6-20.6 किमी माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) देने में सक्षम है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara में क्या है खास, जानिए 5 ऐसी खूबियां जो इस कार को बनाती है शानदार

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 10.76 लाख से 19.97 लाख तक की कीमत में उपलब्ध है. माइलेज की बात करें तो प्रति लीटर फ्यूल इसकी रेंज 20.58 किमी से 27.97 किमी के बीच है.

टायोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder)

Toyota Urban Cruiser Hyryder NeoDrive

टायोटा अर्बन क्रूजर  हाइराइडर की कीमत 11.14 लाख से 20.19 लाख के बीच है. ये प्रति लीटर फ्यूल 20.58 किमी से 27.97 किमी माइलेज देने का दावा करती है.

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)

Top Selling SUV: टाटा नेक्सॉन से हुंडई वेन्यू तक, देश में इन पांच SUV कारों का है दबदबा

टाटा नेक्सॉन 8.15 लाख से 15.60 लाख की कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्ध है. बात करें माइलेज की तो यह प्रति लीटर फ्यूल से 17.01 किमी से 24.08 किमी रेंज का दावा करती है.

Maruti Suzuki India