scorecardresearch

मारुति सुजुकी से टाटा टियागो तक, अगस्त में सबसे अधिक बिकीं टॉप 5 हैचबैक कारों की लिस्ट

Best Selling Hatchbacks in August 2023: भारतीय बाजार SUV सेगमेंट की गाड़ियों के अलावा हैचबैक कारें भी काफी पसंद की जाती हैं. अगस्त के आंकड़े बताते हैं कि सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कारों में मारूति स्विफ्ट से लेकर टाटा टियागो तक ये टॉप 5 गाड़ियां शामिल हैं.

Best Selling Hatchbacks in August 2023: भारतीय बाजार SUV सेगमेंट की गाड़ियों के अलावा हैचबैक कारें भी काफी पसंद की जाती हैं. अगस्त के आंकड़े बताते हैं कि सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कारों में मारूति स्विफ्ट से लेकर टाटा टियागो तक ये टॉप 5 गाड़ियां शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best Selling Hatchbacks | Top selling Hatchbacks

Best Selling Hatchbacks: अगस्त में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक सेगमेंट की टॉप 5 गाड़ियों की लिस्ट यहां देख सकते हैं. (Photo Express Drive)

Top Selling Hatchbacks in August 2023: भारतीय बाजार SUV सेगमेंट की गाड़ियों के अलावा हैचबैक कारें भी काफी पसंद की जाती हैं. वाहनों की बिक्री के आंकड़े बता रहे हैं कि हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों को खरीदारो द्वारा काफी पसंद किया जाता है. अगस्त 2023 में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में टॉप पर मारुति सुजुकी रही.

हैचबैक सेगमेंटे की गाड़ियां शहरों और कभी-कभार वीकेंड की छुट्टियों के सफर के लिए एक बेहतर विकल्प है. ये साइज में छोटी होती हैं. हैचबैक कारों को चलाने और पार्क करने में आसानी होती है. बिक्री में बढ़ोतरी हो इसके लिए कार बनाने वाली कंपनियां हैचबैक कारों में नए-नए फीचर शामिल कर रही हैं. अगस्त में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक सेगमेंट की टॉप 5 गाड़ियों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

Advertisment
Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

अगस्त 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक सेगमेंट की कार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही. पिछले महीने कंपनी ने 18,653 मारुति सुजुकी स्विफ्ट बेचीं थी जबकि अगस्त 2022 में 11,275 ये हैचबैक बिकीं थी. सालाना आधार पर मारुति स्विफ्ट की बिक्री में इस 65 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई.

मारुति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)

Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

बिक्री के मामले में इस लिस्ट में अगस्त 2023 में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो रही, जो मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ सिंगल वर्जन 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में आती है. मारुति ने पिछले महीने 18,516 बलेनो बेचीं थी. अगस् 2022 में कंपनी की 18,418 बलेनो बिकीं थीं. सालाना आधार पर मारुति बलेनो की बिक्री में 1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

मारुति वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)

Maruti Suzuki Wagon R
Maruti Suzuki Wagon R

मारुति सुजुकी वैगन आर अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक की सूची में तीसरे स्थान पर है. पिछले महीने, मारुति ने 15,578 वैगन आर बेचीं, जबकि अगस्त 2022 में 18,398 बिकीं थी. सालाना आधार पर कंपनी ने मारुति वैगन आर की बिक्री में 15 फीसदी घटी है.

मारुति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)

Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto

एक समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अगस्त में 15वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली और पिछले महीने चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक थी. मारुति सुजुकी ने अगस्त 2023 में 9,603 ऑल्टो बेचीं, जबकि पिछले साल अगस्त में 14,388 बिकीं थीं. सालाना आधार पर अगस्त में मारुति ऑल्टो की बिक्री में 33 गिरावट दर्ज की गई.

टाटा टियागो (Tata Tiago)

Tata Tiago
Tata Tiago

अगस्त 2023 में पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक टाटा टियागो रही जो ICE और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है. टाटा ने पिछले महीने 9,463 टियागो हैचबैक बेचीं, जबकि अगस्त 2022 में 7,209 बिकीं थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

Maruti Suzuki Swift 2022 Maruti Suzuki Baleno Maruti Suzuki Wagonr Maruti Suzuki Alto Tata Tiago