/financial-express-hindi/media/post_banners/KONhDYsJZphCJMxrkDCS.webp)
पिछले साल के मुकाबले कंपनी की सेल्स में 50.2 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Top 3 Best Selling Hyundai Cars: हुंडई इंडिया भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनियों में से एक है. भारतीय बाजार में सबसे अधिक सेल्स के मामले में कंपनी टॉप कंपनियों में बनी हुई है. सितंबर के महीने में हुई कारों की सेल में हुंडई इंडिया देश में दूसरे नंबर पर रही है. इस साल सितंबर में हुंडई इंडिया ने 49,700 कारों की सेल की जो पिछले साल में इसी अवधि में हुई सेल से करीब 50.2 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल सितंबर के महीने में कंपनी ने 33,087 कार की सेल्स की थी. एक्सपोर्ट के मामले में भी हुंडई इंडिया ने इस साल सितंबर कुल 13,501 कार की सेल की, जो पिछले साल सितंबर में 12,704 रही थी. आज हम आप को हुंडई इंडिया के उन टॉप तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बदौलत कंपनी दिग्गज कंपनियों में अपनी जगह बनाने में सफल रही है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर है.
डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ रही है कमजोरी, ज्यादा रिटर्न के लिए कैसे तैयार करें पोर्टफोलियो
Hyundai grand i10 Nios
हैचबैक सेगमेंट में Hyundai grand i10 nios सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस साल सितंबर में कंपनी ने ग्रैंड i10 Nios की 9,459 गाड़ियों की सेल की थी, जो पिछले साल में इस अवधि के मुकाबले 127 प्रतिशत ज्यादा है. सितंबर 2021 में कंपनी ने कुल 4,168 कारों की सेल की थी. यह कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी इंजन के साथ उपलब्ध है. इसके साथ ही इसमें मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी कस्टमर्स को दिया जा रहा है.
Hyundai venue
हुंडई इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai venue है. सितंबर 2022 में Hyundai venue की कुल 11,033 कार की सेल्स हुई, जबकि पिछले साल सितंबर के महीने में कंपनी ने 7,924 Hyundai venue कार की सेल की थी. हाल ही में कंपनी ने Hyundai venue के अपडेटेड मॉडल को भी लॉन्च किया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में फेस-3 के लिए एडमिशन शेड्यूल का एलान, 22 नवंबर को जारी होगी फाइनल लिस्ट
Hyundai Creta
इस साल सिंतबर में हुंडई क्रेटा की कुल 12,866 कारों की बिक्री हुई है. जो पिछले साल के मुकाबले 57 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने कुल 8,193 कारों की सेल की थी. हुंडई क्रेटा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जैसे तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, सीवीटी, आईएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसके 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड डीसीटी भी मिलता है.