/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/wBfrQntVKn9bD3pTUO4B.jpg)
Best Selling Scooter : स्कूटर सेगमेंट में भारत में सबसे पापुलर मॉडल होंडा एक्टिवा है.
Honda Activa vs TVS Jupiter, Suzuki Access 125 and Honda Dio: होंडा एक्टिवा (Honda Activa) भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है. अगस्त 2023 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर कंपनी ने 2,14,872 स्कूटर बेचे. हालांकि पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले बिक्री में 2.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. अगस्त 2022 में कंपनी ने 2,21,143 होंडा एक्टिवा बेचे थे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mdFGXAkMg1J8we8ewGRe.png)
बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupitor), तीसरे पर सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) और चौथे पायदान पर होंडा डियो (Honda Dio) रहा. फेस्टिव सीजन में अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां चारों की कीमत और इंजन डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.
Honda Activa vs Rivals: कीमत
/financial-express-hindi/media/post_attachments/wv6ZMMOcVXMeq48vOgl7.jpg)
भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं. दिल्ली में होंडा एक्टिवा के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 76234 रुपये, DLX वेरिएंट 78734 रुपये और H-SMART वेरिएंट की कीमत 82234 रुपये है. वहीं टीवीएस जुपीटर 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. सुजुकी एक्सेस और होंडा डियो 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. एक्सेस 125 की कीमत 79899 रुपये और डियो की कीमत 83400 रुपये से शुरू है.
मॉडल और ब्रांड | कीमत रेंज(दिल्ली में एक्स-शोरूम) |
होंडा एक्टिवा | 76234 रुपये - 82234 रुपये |
टीवीएस जुपीटर | 73340 रुपये - 89748 रुपये |
सुजुकी एक्सेस 125 | 79899 रुपये - 90000रुपये |
होंडा डियो | 83400 रुपये - 91300 रुपये |
Also Read: दाल और प्याज सहित अब सस्ते में खरीद सकेंगे किराने का सामान, मैजिकपिन ने NCCF के साथ मिलाया हाथ
Honda Activa vs Rivals: इंजन स्पेसिफिकेशन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JzZyDFrLeVkVJPvuRVib.png)
अगस्त 2023 में भारत में स्कूटर की बिक्री सालाना और मंथली आधार पर दोनों के संदर्भ में मजबूत रही. अगस्त 2023 में बिक्री 15.27 फीसदी बढ़कर 4,96,037 यूनिट हो गई जबकि अगस्त 2022 में 4,30,333 स्कूटर बिकीं थी. भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर में लगभग समान कैपेसिटी के इंजन दिए गए है. ये इंजन गियरबॉक्स की मदद से पावर और टॉर्क भी समान देने में सक्षम हैं. होंडा एक्टिवा में 109.51cc और टीवीएस जुपिटर 109.7 cc का इंजन दिया गया है. ये इंजन 7.7hp पावर और 8.8Nm टॉर्क जनरेट करते हैं.
इंजन स्पेसिफिकेशन | होंडा एक्टिवा | टीवीएस जुपिटर | सुजुकी एक्सेस 125 | होंडा डियो |
डिस्प्लेसमेंट | 109.51cc | 109.7 cc | 124 cc | 123.92cc |
पावर | 7.7hp | 7.7hp | 8.6hp | 8.2hp |
टॉर्क | 8.90Nm | 8.8Nm | 10Nm | 10.4Nm |
गियरबॉक्स | ऑटोमैटिक (V-matic) | CVT automatic | CVT | ऑटोमैटिक सेंट्रीफ्युगल क्लच ड्राई टाइप |
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ZNVDql2HgwZzwdgjg5z6.png)
वहीं सुजुकी एक्सेस 125 में 124 cc का इंजन मिलता है जबकि होंडा डियो में इसस मामूली सा कम कैपेसिटी की इंजन दिया गया है. CVT गियर बॉक्स के साथ सुजुकी एक्सेस का इंजन 8.6hp पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है. जबकि होंडा डियो का इंजन ऑटोमैटिक सेंट्रीफ्युगल
क्लच ड्राई टाइप (Automatic Centrifugal Clutch Dry Type) के साथ 8.2hp पावर और 10.4Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.