scorecardresearch

होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस या होंडा डियो, कौन है बेहतर? कीमत, इंजन देखकर करें फैसला

होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस 125 और होंडा डियो में कौन आपके लिए बेहतर है? कीमत और इंजन डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस 125 और होंडा डियो में कौन आपके लिए बेहतर है? कीमत और इंजन डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Best Selling Scooter | Honda Activa | TVS Jupiter | Suzuki Access 125 | Honda Dio

Best Selling Scooter : स्कूटर सेगमेंट में भारत में सबसे पापुलर मॉडल होंडा एक्टिवा है.

Honda Activa vs TVS Jupiter, Suzuki Access 125 and Honda Dio: होंडा एक्टिवा (Honda Activa) भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है. अगस्त 2023 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर कंपनी ने 2,14,872 स्कूटर बेचे. हालांकि पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले बिक्री में 2.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. अगस्त 2022 में कंपनी ने 2,21,143 होंडा एक्टिवा बेचे थे.

Honda Activa | Best Seller Honda Activa | Best Selling Scooter
होंडा एक्टिवा (Photo: honda2wheelersindia dot com)
Advertisment

बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupitor), तीसरे पर सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) और चौथे पायदान पर होंडा डियो (Honda Dio) रहा. फेस्टिव सीजन में अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां चारों की कीमत और इंजन डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

Honda Activa vs Rivals: कीमत

TVS Jupiter | Best Selling Scooter | Best Seller Two Wheeler
टीवीएस जुपिटर (Photo: tvsmotor dot com)

भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं. दिल्ली में होंडा एक्टिवा के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 76234 रुपये, DLX वेरिएंट 78734 रुपये और H-SMART वेरिएंट की कीमत 82234 रुपये है. वहीं टीवीएस जुपीटर 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. सुजुकी एक्सेस और होंडा डियो 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. एक्सेस 125 की कीमत 79899 रुपये और डियो की कीमत 83400 रुपये से शुरू है.

मॉडल और ब्रांडकीमत रेंज(दिल्ली में एक्स-शोरूम)
होंडा एक्टिवा76234 रुपये - 82234 रुपये
टीवीएस जुपीटर73340 रुपये - 89748 रुपये
सुजुकी एक्सेस 12579899 रुपये - 90000रुपये
होंडा डियो83400 रुपये - 91300 रुपये

Also Read: दाल और प्याज सहित अब सस्ते में खरीद सकेंगे किराने का सामान, मैजिकपिन ने NCCF के साथ मिलाया हाथ

Honda Activa vs Rivals: इंजन स्पेसिफिकेशन

Suzuki Access 125 | Best Selling Scooter | Best Seller Scooter
सुजुकी एक्सेस 125 (Photo: suzukimotorcycle dot co dot in)

अगस्त 2023 में भारत में स्कूटर की बिक्री सालाना और मंथली आधार पर दोनों के संदर्भ में मजबूत रही. अगस्त 2023 में बिक्री 15.27 फीसदी बढ़कर 4,96,037 यूनिट हो गई जबकि अगस्त 2022 में 4,30,333 स्कूटर बिकीं थी. भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर में लगभग समान कैपेसिटी के इंजन दिए गए है. ये इंजन गियरबॉक्स की मदद से पावर और टॉर्क भी समान देने में सक्षम हैं. होंडा एक्टिवा में 109.51cc और टीवीएस जुपिटर 109.7 cc का इंजन दिया गया है. ये इंजन 7.7hp पावर और 8.8Nm टॉर्क जनरेट करते हैं.

इंजन स्पेसिफिकेशनहोंडा एक्टिवाटीवीएस जुपिटरसुजुकी एक्सेस 125होंडा डियो
डिस्प्लेसमेंट109.51cc109.7 cc124 cc123.92cc
पावर7.7hp7.7hp8.6hp8.2hp
टॉर्क8.90Nm8.8Nm10Nm10.4Nm
गियरबॉक्सऑटोमैटिक
(V-matic)
CVT automaticCVTऑटोमैटिक सेंट्रीफ्युगल
क्लच ड्राई टाइप
Honda Dio | Best Selling Scooter | Best Seller Scooter
होंडा डियो (Photo: honda2wheelersindia)

वहीं सुजुकी एक्सेस 125 में 124 cc का इंजन मिलता है जबकि होंडा डियो में इसस मामूली सा कम कैपेसिटी की इंजन दिया गया है. CVT गियर बॉक्स के साथ सुजुकी एक्सेस का इंजन 8.6hp पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है. जबकि होंडा डियो का इंजन ऑटोमैटिक सेंट्रीफ्युगल
क्लच ड्राई टाइप (Automatic Centrifugal Clutch Dry Type) के साथ 8.2hp पावर और 10.4Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Honda Activa Suzuki Access 125 Honda Dio Tvs Jupiter