scorecardresearch

Best Selling SUV: पंच, क्रेटा से लेकर तक बोलेरो तक, मई में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 SUV की लिस्ट

मई में टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा बोलेरो की बिक्री में गिरावट आई है. बाकी टॉप 10 सेलिंग SUV की लिस्ट में शामिल गाड़ियों की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

मई में टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा बोलेरो की बिक्री में गिरावट आई है. बाकी टॉप 10 सेलिंग SUV की लिस्ट में शामिल गाड़ियों की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best selling SUVs May 2024

मई में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 SUV की लिस्ट यहां देख सकते हैं. (Image: FE)

Best Selling SUVs for May 2024: भारतीय कार बाजार में SUV सेगमेंट की गाड़ियों का क्रेज जल्द ही थमने वाला नहीं दिख रहा है. ग्राहकों को लंबे फ्रेम और शानदार सड़क उपस्थिति वाली हाई राइडिंग क्रॉसओवर पसंद आ रही है. नतीजतन बाकी सेगमेंट को बाजार हिस्सेदारी में कमी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पिछले महीने भारतीय बाजार में कुछ लोकप्रिय हैचबैक को छोड़कर ज्यादातर सबसे अधिक बिकने वाली कारों में SUV गाड़ियां शामिल हैं. मई में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 SUV की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)

Mahindra-Bolero-Neo

Advertisment

मई में सबसे अधिक बिकने वाली SUV की इस लिस्ट में सबसे नीचे महिंद्रा बोलेरो है. पिछले महीने महिंद्रा ने 8,026 बोलेरो कारें बेचीं. जबकि मई 2023 में बोलेरो गाड़ियों की बिक्री का यह आंकड़ा 8,170 यूनिट था. सालाना आधार पर इस साल बोलेरो की बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट रही है.

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)

Kia-Sonet diesel SUV

इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हुंडई वेन्यू है. मई में कार निर्माता कंपनी ने 9,327 वेन्यू कारें बेचीं. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 10,213 गाड़ियां बिकीं थी. सालाना आधार पर वेन्यू की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट आई है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara में क्या है खास, जानिए 5 ऐसी खूबियां जो इस कार को बनाती है शानदार

सबसे अधिक बिकने वाली SUV की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर ग्रैंड विटारा है. मई 2024 में मारुति सुजुकी की 9,736 ग्रैंड विटारा बिकी. जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,877 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर इस साल ग्रैंड विटारा की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है.

Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO SUV

हाल ही लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3XO कार भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में सातवें नंबर पर है. इस साल मई में भारतीय कार निर्माता ने 10,000 नई महिंद्रा XUV 3OO गाड़ियां बेचीं. जबकि पिछले साल इसी महीने में 5,125 गाड़ियां बिकी थी. नए अवतार में आई महिंद्रा XUV 3OO से बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंथली सेल के आंकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर XUV 3XO की बिक्री में 95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)

Tata Nexon

इस लिस्ट में छठे नंबर पर टाटा नेक्सॉन है. मई 2024 के दौरान भारतीय बाजार में 11,457 नेक्सॉन कारें बिकी. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 14,423 नेक्सॉन कारें बेचीं थी. सालाना आधार पर नेक्सॉन की बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट आई है.

मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx)

Maruti Suzuki Fronx SUV

बिक्री के मामले में फ्रॉन्क्स पांचवें नंबर पर है. पिछले महीने मारुति ने 12,681 फ्रॉन्क्स कारें बेचीं. जबकि पिछले साल इसी महीने में 9,863 फ्रॉन्क्स बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)

Mahindra Scorpio

महिंद्रा स्कॉर्पियो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. पिछले महीने 13,717 स्कॉर्पियो गाड़ियां महिंद्रा ने बेचीं. जबकि मई 2023 में 9,318 कारें बिकी थी. सालाना आधार पर 47 फीसदी महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री बढ़ गई है.

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा खरीदारों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बनी हुई है. पिछले महीने इस सब कॉम्पैक्ट SUV की 14,186 यूनिट्स बिकी. मई 2023 में इसकी बिक्री का आंकड़ा 13,398 यूनिट था. सालाना आधार पर ब्रेजा की बिक्री में 6% बढ़ोतरी आई है. मई में बिकने वाली तीसरे नंबर की इस SUV की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू है. ब्रेजा के टॉप वेरिएंट को 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. 

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

क्रेटा भारत में हुंडई की सबसे अधिक बिकने वाली कार है. इस साल मई में कार निर्माता ने 14,662 क्रेटा कारें बेचीं. पिछले साल इसी महीने में 14,449 गाड़ियां बिकी थी. मंथली आधार पर क्रेटा की बिक्री में 1% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ सालों में क्रेटा की बिक्री ज्यादातर मजबूत और स्थिर रही है.

Hyundai-Creta-N

 मिड साइज SUV को इस साल दो बड़े अपग्रेड मिले- एक मिड-साइकिल फेसलिफ्ट और एक स्पोर्टियर एन-लाइन संस्करण. इससे हुंडई की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में भी मदद मिल रही है. इस साल मई में यह दूसरे नंबर की सबसे अधिक बिकने वाली SUV कार रही.

टाटा पंच (Tata Punch)

इस लिस्ट में टॉप पर टाटा पंच है. भारतीय बाजार में भले ही सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट बन चुकी है. लेकिन SUV सेगमेंट की गाड़ियों में नंबर 1 टाटा पंच ही है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने 18,949 पंच कारें बेचीं जबकि मई 2023 में भारतीय कार निर्माता की 11,124 पंच कारें बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 70% की बढ़त हुई है.

best seller SUV Tata Punch Best selling car

पंच आज भारतीय बाजार में सस्ती SUV में से एक है, जिसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट को 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. प्रतिस्पर्धी कीमत के अलावा पंच को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. यह भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, इसे छोटी कार खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है.

ये हैं मई में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 7 SUV की लिस्ट 

क्रमांक

मॉडल

मई 2024

मई 2023

ग्रोथ

1.

Tata Punch

18,949

11,124

70%

2.

Hyundai Creta

14,662

14,449

1%

3.

Maruti Brezza

14,186

13,398

6%

4.

Mahindra Scorpio

13,717

9,318

47%

5.

Maruti Fronx

12,681

9,863

29%

6.

Tata Nexon

11,457

14,423

-21%

7.

Mahindra XUV 3XO

10,000

5,125

95%

8

Maruti Suzuki Grand Vitara

9,736

8,877

10%

9

Hyundai Venue

9,327

10,213

-9%

10

Mahindra Bolero

8,026

8,170

-2%

Tata Punch Best Selling SUV