/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/n3rlLtGmeqBaISuOjamw.jpg)
SUV सेगमेंट की गाड़ियों में टाटा नेक्सान का दबदबा है. (Express Photo)
Best Selling SUV in September 2023: भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की गाड़ियां ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है. इसे ध्यान में रखते हुए कार बनाने वाली कंपनियां अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है या फिर अपने पोर्टफोलियो में शामिल इस सेगमेंट की कारों को अपडेट के साथ बाजार में पेश कर रही हैं. लोगों की बीच बढ़ रही SUV की लोकप्रियाता को देखते हुए हाल ही हुंडई ने एक नई कार- एक्सटर पेश की और अपने वेन्यू मॉडल में नए वेरिएंट शामिल किए.
टाटा मोटर्स भी अपनी SUV के नए अपडेटेड मॉडल बाजार में पेश किए. वहीं होंडा कार इंडिया ने एलिवेट के साथ SUV सेगमेंट में कदम रखा. आइए एक नजर मौजूदा समय में भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिक रही SUV पर डालते हैं, साथ ही पिछले महीने यानी सितंबर 2023 के आंकड़ों और सालाना आधार बिक्री में हुई वृद्धि के बारे में भी देखते हैं.
सितंबर में सबसे अधिक बिकीं ये SUV
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/10dfjTqKGfMZ3ylPjzts.jpg)
भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है. SUV सेंगमेंट की गाड़ियों में शामिल टाटा मोटर्स की यह कार बिक्री के मामले में टॉप पर है. टाटा की नेक्सॉन पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक, तीनों वर्जन में उपलब्ध है. हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सॉन को कई बड़े अपडेट के साथ पेश किया. डिजाइन और फीचर में किए गए बदलाव के चलते नेक्सॉन प्रीमियम और स्पोर्टी लुक वाली कार बन गई. बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो सितंबर 2023 में टाटा ने 15,325 नेक्सॉन बेचे. पिछले साल इसी अवधि में 14,518 टाटा नेक्सॉन बिकीं थीं. सालाना आधार पर इस साल नेक्सॉन की बिक्री में 6 फीसदी की वृद्धि हुई है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IxINeo9CRkdQVGjxuADB.jpg)
सितंबर में मारुति ब्रेजा की बिक्री 15,001 रही जबकि सितंबर 2022 में कंपनी 15,445 ब्रेजा बेची थी. सालाना आधार पर इस बार मारुति ब्रेज़ा की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट देखी गई है. बिक्री में गिरावट के बावजूद मारुति सुजुकी ब्रेजा भारतीय बाजार में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली SUV है.
टाटा पंच (Tata Punch)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YGe5Y4aDyFGLViaNHUA6.jpg)
भारतीय बाजार मे सबसे अधिक SUV बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर टाटा पंच है. यह कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स की एंट्री-लेवल SUV है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली गाड़ियों में यह सबसे सस्ती SUV है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने 13,036 पंच गाड़ियां बेची थीं, जबकि सितंबर 2022 में 12,251 टाटा पंच बिकीं थी. सालाना आधार पर इस बार टाटा पंच की बिक्री में 6 फीसदी की वृद्धि हुई है.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/NdPAYOOwmRRNqaLMQgkW.jpg)
सितंबर 2023 में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV हुंडई क्रेटा रही. इस दौरान कार निर्माता कंपनी हुंडई ने 12,717 क्रेटा बेची. पिछले साल इसी अवधि में 12,866 हुंडई क्रेटा की बिक्री हुई थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री इस साल 1 फीसदी घटी है. बता दें कि भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा अपडेट के साथ आने वाली है. नई क्रेटा स्मार्ट सेंस फीचर ADAS से लैस होगी.
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/wL22ShIOiJSpuO4edFRM.jpg)
बिक्री के मामले में हुंडई वेन्यू SUV पांचवें पायदान पर है. सितंबर 2023 में कार निर्माता कंपनी हुंडई ने 12,204 वेन्यू बेचीं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 11,033 वेन्यू कारें बिकीं थी. सालाना आधार पर इस साल हुंडई वेन्यू की बिक्री में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. वेन्यू SUV हुंडई की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है. भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई अपडेटेड टाटा नेक्सॉन से हुंडई वेन्यू का मुकाबला है.