/financial-express-hindi/media/post_banners/SJuZlZB0rPUhE8fVAPFe.jpg)
Best SUV under 15 lakh: भारत में कारों की बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी एसयूवी (SUV) की है. ( File Photo)
Best SUV under 15 lakh: भारत में कारें अब luxury नहीं रह गई हैं. विभिन्न सेगमेंट में निर्माता बजट-फ्रेंडली कारें बना रहे हैं और इसी वजह से अब इसे खरीदना आसान हो गया है. भारत में कारों की बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी एसयूवी (SUV) की है. मार्केट रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय कार खरीदार अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस, मजबूत उपस्थिति, मजबूत ऑफ-रोड क्षमताओं और अधिक कम्फर्ट के कारण एसयूवी को पसंद करते हैं. एक समय था जब केवल कुछ लोग ही एसयूवी को खरीदते थे लेकिन आज बाजार में किफायती कीमतों पर इतने सारे विकल्प होने के कारण एसयूवी खरीदना मुश्किल नहीं रह गया है. अगर आप भी भविष्य में एसयूवी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं भारत में 15 लाख या उससे कम कीमतों में बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी कौन-सी हैं.
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारत में 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बिकती है. मारुति सुजुकी ने हाइब्रिड ड्राइवट्रेन के लिए टोयोटा के साथ मिलकर यह मॉडल तैयार किया है. भारत में, मॉडल के पावरफुल हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा वर्तमान में VW Taigun, the MG Astor, the Kia Seltos, the Skoda Kushaq, the Toyota Urban Cruiser Hyryder और Hyundai Creta जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.
Mahindra Thar
2020 में नई महिंद्रा थार को 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. हाल ही में, कार निर्माता ने RWD थार को 9.99 लाख रुपये (ई-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में जारी किया. इसमें एक 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन- छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. गाड़ी 150bhp और 320Nm का टार्क पैदा करती है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा और मारुति सुजुकी द्वारा मिलकर बनाया गया अर्बन क्रूजर हाइब्रिड, माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड दोनों इंजन विकल्पों में आता है. यह कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करती है. माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.48 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन की कीमत भारत में 19.49 लाख रुपये से शुरू होती है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, the Kia Seltos, the MG Hector, the VW Taigun, and the Skoda Kushaq आदि से है.
Mahindra Scorpio N
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. हाल ही में कार निर्माता ने भारत में स्कॉर्पियो-एन मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी की है. अब, बेस पेट्रोल स्कॉर्पियो-एन की कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि 4WD के साथ टॉप-टियर डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 24.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. फीचर्स की बात करें तो 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कई फीचर्स से लैस है. कार के टॉप-ऑफ़-द-लाइन मॉडल में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एनालॉग डायल, फ्रंट और रियर कैमरे, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल समेत बहुत कुछ देखने को मिलता है.
Kia Seltos
किआ सेल्टोस कंपनी के लाइनअप के उन मॉडलों में से एक था जिसके वजह से कथित तौर पर कंपनी के सेलिंग में बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल इसकी कीमत 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. किआ इंडिया का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, एमजी हेक्टर, हुंडई क्रेटा आदि गाड़ियों से है. गौरतलब है कि किआ इंडिया 2023 की दूसरी तिमाही में नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.