scorecardresearch

इस कंपनी से न कराएं अपनी गाड़ी का बीमा, IRDAI ने फर्जीवाड़े के खिलाफ नोटिस जारी कर किया सावधान

बीमा नियामक इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने मोटर इंश्योरेंस उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी को लेकर सभी लोगों को आगाह किया है.

बीमा नियामक इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने मोटर इंश्योरेंस उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी को लेकर सभी लोगों को आगाह किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Beware Do not buy motor insurance from this company IRDAI sounds alarm and issued public notice

इरडा ने लोगों को सावधान किया है कि मेसर्स डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस के साथ बीमा कारोबार को लेकर कोई ट्रांजैक्शन न करें.

बीमा नियामक इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने मोटर इंश्योरेंस उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी को लेकर सभी लोगों को आगाह किया है. कंपनी ने एक दिन पहले 11 फरवरी को एक पब्लिक नोटिस जारी किया है. इरडा ने नोटिस जारी कर बंगलुरू की डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस कंपनी को लेकर चेतावनी दी है कि इस कंपनी को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने के लिए कोई लाइसेंस नहीं जारी हुआ है. बीमा नियामक ने सभी लोगों से लोगों से सावधान रहने का आग्रह किया है और कहा है कि इस फर्जी मोटर इंश्योरेंस कंपनी के फर्जीवाड़े में न फंसें.

फर्जी कंपनी को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने की नहीं है मंजूरी

11 फरवरी को जारी पब्लिक नोटिस में बीमा नियामक ने कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि #DNMI co. ltd.पोर्टल ऑफिस, कृष्णा राजा पुरम, इंश्योरेंस इंफो बिल्डिंग, देवसंदरा, बंगलुरू- 560036 से संचालित डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस नामक कंपनी इंश्योरेंस पॉलिसी बेच रही है. इरडा के मुताबिक इस कंपनी को इंश्योरेंस कंपनी को इसकी मंजूरी नहीं मिली है.इसे किसी भी प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने के लिए न तो लाइसेंस मिला है और न ही रजिस्ट्रेशन ग्रांट हुआ है. इरडा ने अपने पब्लिक नोटिस में कंपनी की ई-मेल आईडी digitalpolicyservices@gmail.com और वेबसाइट https://dnmins.wixsite.com/dnmins का उल्लेख करते हुए सभी लोगों से इससे बचने को कहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले 5 रुपये तक सस्ता हुआ तेल, असम सरकार ने एडिशनल टैक्स हटाया

किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन से किया मना

अथॉरिटी ने लोगों को सावधान किया है कि मेसर्स डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस के साथ बीमा कारोबार को लेकर कोई ट्रांजैक्शन न करें. इरडा के पब्लिक नोटिस में मेंशन किए गए वेबसाइट पर जाने पर कंपनी ने अपने बारे में लिखा है कि वह कार, बाइक, ऑटो और बस का इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराती है. हालांकि इरडा ने अब सभी से आग्रह किया है कि इस फर्जी कंपनी के झांसे में न आएं.

Irdai