scorecardresearch

BGAUSS C12i EX ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत 99,999 रुपये से शुरू, फुल चार्ज पर चलेगा 85 किमी

BGAUSS ने भारतीय बाजार में C12 सीरीज का नया ई-स्कूटर BGAUSS C12i EX लॉन्च किया. जिसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

BGAUSS ने भारतीय बाजार में C12 सीरीज का नया ई-स्कूटर BGAUSS C12i EX लॉन्च किया. जिसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
BGAUSS C12i EX

BGAUSS C12i EX ई-स्कूटर बाजार में कुल 7 कलर में उपलब्ध है. (Express Photo)

BGAUSS ने भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. C12 सीरीज के नए ई-स्कूटर- BGAUSS C12i EX की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इससे पहले BGAUSS ने C12i MAX ई-स्कूटर को बाजार में उतारा था. ग्राहकों की ओर से इसे बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी को 3 महीने में BGAUSS C12i MAX इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 6000 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं. अब कंपनी ने अपनी बाजार में हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाने के लिए C12 सीरीज में नए C12i EX मॉडल को शामिल किया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली इस कंपनी का बाजार में D15 सीरीज का ई-स्कूटर भी उपलब्ध है.

BGAUSS C12i EX: नए ई-स्कूटर की बैटरी, चार्जिंग टाइम और रेंज

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक लेटेस्ट BGAUSS C12i EX ई-स्कूटर बाजार में कुल 7 कलर विकल्प- ब्लैक (Brooklyn Black), येलो (Yellow Techno), रेड-ब्लैक (Red Black), ग्रीन (Foliage Green), सिल्वर (Shiny Silver) और व्हाइट (Pearl White) कलर में उपलब्ध है. इसमें 2.0 kwh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जिसे 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को 85 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम होगा यानी इसे एक बार चार्ज करके 85 किमी की दूरी तक भगाया जा सकेगा.

Advertisment

Also Read: वर्ल्ड कप में भारत का कब और किन टीमों से होगा मुकाबला, चेक करें टाइमिंग, फील्ड समेत हर डिटेल

BGAUSS C12i EX: कीमत और ऑफर

फेस्टिव सीजन के मौके पर लॉन्च हुए BGAUSS C12i EX ई-स्कूटर को कंपनी 99,999 रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर बेच रही है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक C12i EX ई-स्कूटर पर लिमिटेड पीरियड ऑफर चल रहा है.

Electric Vehicles