scorecardresearch

Maruti Suzuki November Discount: मारुति की कई कारों पर 50,000 तक की छूट, चेक करें Baleno, Ignis और Ciaz पर कितना मिलेगा फायदा

इस महीने में Maruti Suzuki Ignis कार की खरीदारी पर अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है.

इस महीने में Maruti Suzuki Ignis कार की खरीदारी पर अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti-Suzuki-Baleno

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) कार की खरीद पर 50000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

Maruti Suzuki November Discount: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कार की खरीद पर 50000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी के इग्निस (Ignis), क्रेज (Ciaz), और बलेनो (Baleno) मॉडल की कार खरीद पर डिस्काउंट है. डिस्काउंट इस महीने यानी नवंबर 2022 में दिया जा रहा है. हाल ही में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी के XL-6 मॉडल पर डिस्काउंट नहीं है, लेकिन मारुति सुजुकी के बलेनो CNG कार की खरीद पर डिस्काउंट मिल रहा है.

मारुति सुजुकी इग्निस

इस महीने में मारुति सुजुकी के इग्निस मॉडल के कार की खरीद पर अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है. इग्निस कार के मैनुअल वेरिएंट पर 50000 रुपये तक का डिस्काउंट है जबकि, एएमटी वर्जन के कार की खरीद पर 20000 रुपये डिस्काउंट है. मारुति सुजुकी इग्निस कार में 1.2 लीटर K सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा है. ये इंजन 82 bhp पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

मारुति सुजुकी सियाज

Advertisment

इस मॉडल के कार की खरीद पर भी भारी डिस्काउंट है. सियाज कार की मिड-साइज सेडान के सभी मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 40000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस मॉडल के कार के ऑटोमैटिक वर्जन पर 30000 रुपये डिस्काउंट है. देश में होण्डा सिटी (Honda City), हुंडई वर्ना (Hyundai Verna), Skoda Slavia और Volkswagen Virtus कार को मारुति सुजुकी सियाज मॉडल कड़ी टक्कर देती है. मारुति सुजुकी सियाज में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 103 bhp पॉवर और 138 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके लिए कार में एक 5-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर लगा है. कंपनी का दावा है कि सियाज मॉडल की कार 20.6 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है.

मारुति सुजुकी बलेनो

नबंवर 2022 में मारुति सुजुकी के बलेनो कार की खरीद पर 10000 रुपये का डिस्काउंट है. ये छूट पेट्रोल के अलावा CNG फ्यूल से चलने वाले बलेनो मॉडल के कार पर मिल रहा है. मारुति ने अपने इस मॉडल की कार में कई नए फीचर शामिल किए हैं. बलेनो मॉडल के कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 88 bhp पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बलेनो CNG में लगा इंजन 76 bhp पॉवर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

(Article : Rajkamal Narayanan)

Baleno Cng Maruti Suzuki Ignis