/financial-express-hindi/media/post_banners/IZr9kO2wPm2xbbAICCGG.jpg)
मारुति सुजुकी डीलरशिप इस समय अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही है.
Car Discounts: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के भारतीय बाजार में दबदबे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले महीने अप्रैल में देश में सबसे अधिक बिकने वाली पांच कारें मारुति सुजुकी की थीं. मारुति सुजुकी की कारों पर समय-समय पर डिस्काउंट मिलता है. इसी कड़ी में मारुति सुजुकी डीलरशिप इस समय भी अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही है.
ऐसा नहीं है कि यह डिस्काउंट कुछ ही मॉडल्स पर मिल रहा है बल्कि मारुति की कई कारों पर ग्राहकों को डिस्काउंट मिलेगा. उदाहरण के लिए कंपनी की सबसे सस्ती कार Maruti Suzuki Alto की बात करें तो इस पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा. अगर अपनी पुरानी कार के बदले इसे खरीद रहे हैं तो 15 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. मॉडल के मुताबिक ग्राहक 10 हजार से 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं. इसके अलावा 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं.
गर्मियों में अपनी कार को कैसे रखें सेफ, इन 5 टिप्स का रखें ध्यान
Maruti Suzuki की इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
- Celerio X पर कुछ डीलर्स 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और Celerio पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. हालांकि 15 हजार रुपये का डिस्काउंट सिर्फ एक्सचेंज बोनस के रूप में उपलब्ध है.
- Maruti Suzuki S-Presso पर डीलर्स 12 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं. हालांकि इसके सीएनजी संस्करण पर कोई डिस्काउंट नहीं है.
- वैगन आर की बात करें तो इस पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन इसके सीएनजी संस्करण पर कोई डिस्काउंट नहीं है.
- Maruti Suzuki Swift Lxi वर्जन और Lxi (O) पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. जिन डीलर्स के पास प्री-फेसलिफ्ट मॉडल है, वे 5 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहे हैं. अगर Vxi या नए मॉडल में इससे ऊपर के ट्रिम को खरीदते हैं तो 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
- Maruti Suzuki Dzire में टॉप ट्रिम्स पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा. हालांकि अगर बेस वर्जन खरीदते हैं तो 5 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.
- Maruti Vitara Brezza के हायर वैरिएंट्स पर 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है.
- मारुति सुजुकी एर्टिगा पर कोई डिस्काउंट नहीं है.