scorecardresearch

Royal Enfield और Honda अगले महीने लॉन्च करेंगी दो शानदार बाइक्स, हो सकती हैं ये खूबियां

बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 को अगस्त में लॉन्च करने जा रही है.

बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 को अगस्त में लॉन्च करने जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Royal Enfield and Honda

आने वाले अगस्त महीने में आपको दो बड़े लॉन्च देखने को मिलेंगे.

Royal Enfield Hunter 350 & Honda Bikes: आने वाले अगस्त महीने में आपको दो बड़े लॉन्च देखने को मिलेंगे. बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 को अगस्त में लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. वहीं, हाल ही में इसे एक डीलरशिप पर भी देखा गया है. इसके अलावा, दूसरी बाइक होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की है. यह एक प्रीमियम ग्रेड की बाइक होगी, जिसे 8 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. होंडा ने इसे लेकर एक टीज़र जारी किया है. हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. आइए जानते हैं कि इन दोनों बाइक्स में कौन सी खासियत हो सकती है.

Volvo XC40 Recharge e-SUV भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 55.90 लाख रुपये, तस्वीरों के ज़रिए जानिए खूबियां

Royal Enfield Hunter 350

Advertisment

Royal Enfield अपनी नई बाइक Hunter 350 को अगस्त में लॉन्च करेगी. यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है. इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. वहीं, हाल ही में इसे एक डीलरशिप पर भी देखा गया है. हंटर 350 का मुकाबला लॉन्च होने पर Honda CB 350 RS के साथ होगा. Royal Enfield Meteor के समान इसमें भी J-सीरीज़ इंजन दिए जाने की उम्मीद है.

इंजन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड Hunter 350 में 350cc, सिंगल-सिलेंडर ऑयल और एयर-कूल्ड मोटर मिलेगी, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स में 20 bhp और 27 Nm का टार्क जनरेट करती है. हंटर 350 में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर में डुअल शॉक, दोनों सिरों पर ABS के साथ डिस्क ब्रेक, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के दो वेरिएंट देखे गए हैं. जिसमें से एक अलॉय व्हील के साथ और दूसरा स्पोक व्हील्स के साथ आता है. इससे रेट्रो स्क्रैम्बलर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की एंट्री के संकेत मिलते है.

Apple Watch यूज़र सावधान! 8.7 से पुराने watchOS वर्जन में मिला सिक्योरिटी बग, फौरन सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह

होंडा 8 अगस्त को लॉन्च करेगी नई बाइक

होंडा 8 अगस्त को अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. यह नई बाइक ADV350, CRF300L या Honda NT1100 हो सकती है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. टीज़र से पता चल रहा है कि इसे होंडा के बिगविंग शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा और यह एक प्रीमियम पेशकश होगी. कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इस नए मॉडल में नए डिज़ाइन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है.

(Rajkamal Narayanan)

Honda Motorcycles Royal Enfield