/financial-express-hindi/media/post_banners/3JJMnjpFgz4Xo64Q6wBr.jpg)
BMW G 310 R, G 310 GS prices hiked: बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने अपनी सबसे किफायती बाइक्स G 310 R और G 310 GS की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. इन बाइक्स को BS6 कंप्लायंस के साथ भारत में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से, G 310 ट्विन्स की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है. यहां हमने बीएमडब्ल्यू G 310 R और G 310 GS बाइक्स की नई और पुरानी कीमतों की पूरी जानकारी दी है.
BMW G 310 R, G 310 GS: नई और पुरानी कीमतें
मॉडल | नई कीमत | पुरानी कीमत | कीमत में अंतर |
BMW G 310 R | 2.65 लाख रुपये | 2.60 लाख रुपये | 5 हजार रुपये |
BMW G 310 GS | 3.05 लाख रुपये | 3.00 लाख रुपये | 5 हजार रुपये |
ऊपर टेबल में आप देख सकते हैं कि दोनों बाइक्स की कीमतों में 5,000 रुपये का इजाफा किया गया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब बीएमडब्ल्यू G 310 R की कीमत अब 2.65 लाख रुपये है, वहीं G 310 GS की कीमत 3.05 लाख रुपये हो गई है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली में हैं. बीएमडब्ल्यू G 310 ट्विन्स को पहली बार भारत में वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था. हालांकि, 2020 में, इनमें कुछ अहम बदलाव किए गए.
क्या है इन बाइक्स की खासियत
दोनों बाइक्स में समान 313cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड/वाटर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह मोटर 9,500 आरपीएम पर 33.5 एचपी की अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 28 एनएम की अधिकतम टॉर्क का जनरेट करती है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. बीएमडब्ल्यू के जी 310 ट्विन्स को राइड-बाय-वायर थ्रॉटल टेक्नोलॉजी और बेहतर थ्रॉटल रेस्पॉन्स के लिए एक 'इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल ग्रिप' (इलेक्ट्रोमोटिव थ्रॉटल कंट्रोलर) भी मिलता है. दोनों बाइक्स में फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इनमें स्टैंडर्ड के रूप में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.
(Article: Shakti Nath Jha)