/financial-express-hindi/media/post_banners/4js6GoYQsirqE09LBuRu.jpg)
BMW iX Electric SAV की पहली खेप पहले ही दिन यानी कि लॉन्च होने के दिन ही बिक गई.
BMW iX: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी BMW की देश में पहली इलेक्ट्रिक कार को खरीदारों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है और पहले ही दिन इसकी सभी कारें बिक गईं. आज (14 दिसंबर) कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसके BMW iX Electric SAV (स्पोर्ट्स एक्टिविटी वेहिकल) की पहली खेप पहले ही दिन यानी कि लॉन्च होने के दिन ही बिक गई. इस एसएवी को कंपनी ने सोमवार को लॉन्च किया था.
कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक पहले चरण की बुकिंग को ऑनलाइन और देश भर में फैले बीएमडब्ल्यू इंडिया के डीलरशिप के जरिए ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली. इन कारों की डिलीवरी अगले साल अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी. यह कार कंप्लीटली-बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के तौर पर भारत में लॉन्च की गई थी और इसकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
Jimny ब्रांड को भारत में जल्द उतार सकती है Maruti Suzuki, SUV पोर्टफोलियो को मजबूत करने का है इरादा
मार्च 2022 तिमाही में शुरू होगी अगले चरण की बुकिंग
बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए अन्य ग्राहकों को अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि दूसरी चरण की बुकिंग अब अगले साल की पहली तिमाही यानी कि जनवरी-मार्च 2022 में शुरू होगी. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया प्रेसिडेंट विक्रम पवाग के मुताबिक पहले चरण में BMW iX की सफलता को लेकर उन्हें भरोसा था लेकिन पहले दिन के ग्राहकों की प्रतिक्रिया ने सभी अनुमानों को काफी पीछे छोड़ दिया. इसके बाद अब कंपनी अब आगे के चरणों की बुकिंग के लिए तैयारी शुरू कर रही है.
BMW iX की खासियतें
- BMW iX को वैश्विक स्तर पर दो वेरिएंट में पेश किया गया है- iX xDrive 40 और iX xDrive 50. हालांकि, भारत में केवल इसके iX xDrive 40 वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. xDrive 40 वेरिएंट, 326 hp पावर और 630 Nm पीक टार्क जनरेट करता है.
- xDrive 40 वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 6.1 सेकंड का वक्त लेता है.
- BMW iX में दो इलेक्ट्रिक मोटर (प्रत्येक एक्सल पर एक) मिलते हैं, वहीं एक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया गया है, उनका इस्तेमाल प्योर रियर-व्हील-ड्राइव सेट-अप में भी किया जा सकता है.
- ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, xDrive 40 में 425 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है.
- 150 kW DC फास्ट चार्जर के ज़रिए, इंडिया-स्पेक iX xDrive 40 को केवल 31 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, 50 kW DC फास्ट चार्जर के ज़रिए, iX xDrive 40 को 73 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं, 11 kW AC वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इलेक्ट्रिक एसयूवी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 7 घंटे लगेंगे.
- फीचर्स की बात करें तो BMW iX में एक नया हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील, एक 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ा 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक एचयूडी या हेड-अप डिस्प्ले समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
- इसे हाल ही में Euro NCAP में फुल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us